पटना: कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर सरकार काफी सख्त है और जनता से घरों में रहने की अपील कर रही है. सरकार की अपील और अभियान से फैलाई गई जागरूकता के बाद अब लोग सतर्क हो गए हैं. इसका असर पटना से सटे नौबतपुर के निशरपुरा गांव में देखने को मिला जहां लोगों ने बाहरी प्रवेश को रोकने के लिए अपना गांव ही सील कर दिया है.
बाहरी प्रवेश पर पाबंदी
कोरोना वायरस से बचने के लिए यहां ग्रामीणों ने खुद यह पहल की है. बाहरी लोगों के लिए गांव के सारे रास्ते सील कर दिए गए हैं ताकि कोई भी इस गांव से न तो बाहर जा सके और न ही कोई बाहरी आदमी गांव में प्रवेश कर सके. दोनों गांव के सारे रास्तों को बांस-बल्लों से लेकर दूसरे तरीकों से घेर कर बंद कर दिए हैं.
रास्ता सील कर लटकाया लॉकडाउन का बोर्ड
लोगों ने रास्तों को बंद कर लॉकडाउन का बोर्ड लगा दिया है. एंट्री और निकास की सभी जगहों पर ग्रामीण पहरा दे रहे हैं. वे इमरजेंसी को छोड़ किसी को भी आने-जाने नहीं दे रहे हैं. साथ ये लोग आसपास के गांव को भी जागरूक कर रहे हैं. वहीं, गांव के राम गांधी ने बताया कि कोरोना बीमारी और सरकार के निर्देश का पालन करते हुए हमने यह फैसला लिया. गांव के लोग न सिर्फ खुद को बचा रहे हैं बल्कि आसपास के गांव को भी जागरुक कर रहे हैं.
3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
वैसे बता दें कि आज ही प्रधानमंत्री ने कोरोना को लेकर देश मे लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है जो अब 3 मई तक देश में लगा रहेगा. लोगो से भी अपील की गई है कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का अनुशासन से पालन करें.