पटना: राजधानी पटना के सरकारी विद्यालय में विकास कार्य का ब्योरा मांगने पर विद्यालय प्राचार्य अभय कुमार निराला विद्यालय छोड़कर फरार (Principal Abhay Nirala In Patna) हो गये. जिले के धनरुआ प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बासोपिंडी (Basopindi Primary School Patna) में हुए विकास कार्यों का ग्रामीणों ने ब्योरा मांगा. जिसके बाद प्रधानाध्यापक स्कूल के शिक्षक को प्रभार देकर वहां से फरार हो गये. इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है. उनलोगों ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ घंटों प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ेंः पढ़ाई के बदले बिहार के इस स्कूल में बच्चों से करवाई जा रही मजदूरी, VIDEO वायरल
ग्रामीण में प्रभारी के खिलाफ नाराजगी : जिले के धनरुआ प्रखंड में प्राथमिक विद्यालय बासोपिंडी (Primary School Basopindi) में सभी तरह के विकास कार्य को बंद कर दिया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि महीने भर से बच्चों का मिड डे मिल भी बंद है. आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि पहले विद्यालय छोड़कर भागने वाले प्रधानाध्यापक को आना चाहिए फिर उसके बाद उन पर कार्रवाई की जाये.
विद्यालय मद के खर्च की जांच: पटना के धनरुआ प्रखंड में ग्रामीणों ने विद्यालय विकास मद के खर्च का ब्योरा जांचने के लिए मांग किया. जिसके बाद ग्रामीणों प्रधानाध्यापक अभय कुमार निराला अपने जूनियर शिक्षक को प्रभार देकर भाग निकले. जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से भगोड़े प्राचार्य पर कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों ने बीइओ को बताया कि विद्यालय में सीनियर शिक्षक मौजूद होने के बावजूद जूनियर शिक्षक को प्रभार देकर प्रधानाध्यापक विद्यालय से भाग निकले.
ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल: बासोपिंडी के ग्रामीणों ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों की मानें तो पिछले कई सालों से प्रधानाध्यापक के रुप में अभय कुमार निराला ने स्कूल को खंडहर बना दिया है. स्कूल के दोनों भवनों की आज की स्थिति में दोनों कमरे जर्जर स्थिति में है. बच्चों के पानी पीने के लिए चापाकल, शौचालय भी नहीं है. विद्यालय के सारे विकास के लिए खर्च का घोटाला किया गया है. इस स्थिति में जब जांच की मांग की गई तब प्रधानाचार्य अपने जूनियर शिक्षक कमलेश कुमार को प्रभार देकर भाग खड़े हुए हैं. इस स्थिति में उक्त हेडमास्टर पर कार्रवाई होनी चाहिए.
जूनियर को प्रभार देकर प्राचार्य फरार: पूरे मामले में प्राथमिक विद्यालय बांसोपिंडी के वरीय शिक्षक भूषण कुमार ने बताया कि हम से पहले जो प्रधानाध्यापक अभय कुमार निराला थे वो अपने जूनियर को विद्यालय का प्रभार देकर आनन-फानन में भाग खड़े हुए हैं. स्कूल की स्थिति काफी जर्जर है.
ये भी पढ़ेंः किताबों की जगह मजदूरी में बीत रहा है बचपन, महामारी में आर्थिक तंगी के बाद बढ़ गया बाल श्रम!
बीइओ ने कहा: वहीं पूरे मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर शर्मा ने बताया कि बांसोपिंडी विद्यालय में 3 शिक्षक है. जिसमें प्रभारी के रुप में अभय कुमार निराला हैं. उन्होंने अपने जूनियर शिक्षक को प्रभार देकर हासोपुर विद्यालय में चले गये हैं. इस स्थिति में तीनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. उसके बाद जांच की जाएगी.
'हम से पहले जो प्रधानाध्यापक अभय कुमार निराला थे वो अपने जूनियर को विद्यालय का प्रभार देकर आनन-फानन में भाग खड़े हुए हैं. उसके बाद स्कूल के प्रभार लेने वाले कमलेश जी भी बीइओ ऑफिस में अपना प्रभार का पेपर समर्पित किया है. विद्यालय की स्थिति काफी जर्जर है'.- भूषण कुमार, वरीय शिक्षक, बासोपिंडी