कटिहार: जिले में आपराधिक वारदात को अंजाम देने आए दो अपराधियों को ग्रामीणों ने धर दबोचा. इसके बाद उन्होंने दोनों की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें दोनों बदमाश बुरी तरह घायल हो गए. इनके पास से दो रेगुलर पिस्टल भी बरामद हुआ है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
मामला जिले के मनसाही थाना क्षेत्र का है, जहां ग्रामीणों ने वारदात को अंजाम देने आये दो शातिर बदमाशों को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने उनकी मंशा जान दोनों को धर दबोचा. फिलहाल, पुलिस हिरासत में दोनों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
मनसाही थाना में तैनात सीताराम शर्मा ने बताया कि दो आरोपी पकड़े गए हैं, जिसमें एक पुलिस हाजत में है. जबकि दूसरे आरोपी का इलाज कटिहार सदर अस्पताल में चल रहा है. आरोपी का नाम दिलीप मंडल है, जिसे भेड़मारा से ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.