पटना: बाबा बागेश्वर उर्फ धीरेंद्र शास्त्री बिहार दौरे पर आ रहे हैं. 13 मई से लेकर 17 मई तक पटना के नौबतपुर में उनका वृहद कार्यक्रम है. बाबा बागेश्वर के प्रस्तावित दौरे को लेकर राज्य में सियासत शुरू (RJD is opposing Bageshwar Baba) हो गई है. राजद नेता बाबा का खुलकर विरोध कर रहे हैं. इस पर भाजपा नेता पलटवार करते हुए बागेश्वर बाबा को सनातन धर्म का हिमायती बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: 'विपक्ष को केवल हिन्दू धर्म में उन्माद दिखता है..', बागेश्वर बाबा को लेकर RJD के बयान पर भड़के गिरिराज
"बाबा बागेश्वर के बारे में जो लोग उटपटांग ध्यान दे रहे हैं उनका पतन तय है. जो सनातन का विरोध कर रहे हैं वह जानवर की तरह हैं और 21वीं सदी में उनका स्थान पिजड़े में है"- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
तुष्टीकरण की राजनीतिः भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने राजद पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण के चलते राजद के नेता बाबा बागेश्वर का विरोध कर रहे हैं. विजय सिन्हा ने कहा कि हम लोग बाबा बागेश्वर के पक्ष में खड़े हैं. तेज प्रताप और चंद्रशेखर जैसे नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि जो सनातन का विरोध कर रहे हैं, वह जानवर की तरह हैं. उनका स्थान पिजड़े में है.
राजद नेताओं का विरोधः बता दें कि मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा था कि बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम बिहार में नहीं होना चाहिए. साथ ही उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को बिहार में हिंदू-मुस्लिम नहीं करने की हिदायत दी थी. वहीं शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने भी बाबा बागेश्वर का विरोध करते हुए कहा था कि जिस तरीके से लालकृष्ण आडवाणी को बिहार में गिरफ्तार किया गया था उसी तरीके से बाबा बागेश्वर को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए. जगदानंद सिंह ने भी कहा था कि बाबा की जगह जेल में है.