पटना: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की वर्ष 2020 की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले शुभम कुमार (UPSC Topper Shubham Kumar) ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. विधान परिषद स्थित सभागार में शुभम कुमार से ईटीवी भारत के संवाददाता अमित वर्मा ने खास बातचीत की. इस दौरान शुभम ने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि उनका एक खास चैनल है जिस पर वे अगले 1 साल तक यूपीएससी की तैयारी के टिप्स देते रहेंगे.
यह भी पढ़ें- UPSC टॉपर शुभम और उनके माता-पिता का सम्मान, विधान परिषद में सभापति ने किया सम्मानित
यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) में बिहार का परचम लहराने वाले शुभम कुमार ने युवाओं को यूपीएससी की तैयारी के कुछ आसान टिप्स बताए. शुभम कुमार ने बताया कि उन्होंने 2018 में परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. उसी वक्त सोशल मीडिया से दूर रहने का फैसला किया था. यह फैसला मेरी सफलता में निर्णायक रहा. छोटे-छोटे टारगेट बनाकर मैंने लगातार 3 साल तक तैयारी की, जिसका बड़ा फायदा मिला. युवाओं को इसी तरीके से अपने छोटे-छोटे टारगेट अचीव करके बड़े टारगेट पर निशाना लगाना चाहिए.'
आपने ऐसा क्या किया कि यूपीएससी में पहला स्थान मिला. इस सवाल पर शुभम ने कहा, 'मैंने कुछ भी अलग नहीं किया. मैंने व्यवस्थित तरीके से छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित किए और 3 साल तक इसी तरह तैयारी करता रहा, जिसका फायदा मिला.' शुभम ने कहा, 'मैंने बिहार कैडर के लिए आवेदन दिया है. अगले महीने इस बारे में पता चलेगा कि बिहार कैडर मिला या नहीं. मेरी बिहार में रहकर काम करने की इच्छा है.'
"आईएएस बनने के बाद लोगों की जो उम्मीदें हैं उसपर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. लोगों की सबसे ज्यादा उम्मीद एक आईएएस से होती है. आईएएस तमाम योजनाएं बनाने और उन्हें लागू करने में अहम भूमिका निभाते हैं. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मुझे इतनी शक्ति दें कि लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर सकूं."- शुभम कुमार, यूपीएससी टॉपर
यह भी पढ़ें- 'RJD को छोड़े कांग्रेस तो करूंगा गठबंधन, पार्टी का विलय नहीं, नीतीश भी आएं साथ'