पटना: किसी ने सच ही कहा है कि एक पुरुष की कामयाबी के पीछे किसी महिला का हाथ जरूर होता है, जिसका ताजा उदाहरण बने हैं लक्ष्मण. जिन्होंने अपनी पत्नी प्रेरणा दीक्षित के आईएएस बनते ही मन बना लिया और अब यूपीएससी की परीक्षा में 326वां रैंक हासिल किया है.
लक्ष्मण पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना के टेकारी रोड स्थित गंगा बिहार कॉलोनी के रहने वाले हैं. ईटीवी भारत ने लक्ष्मण के घर जाकर उनके माता-पिता से बात की. लक्ष्मण ने यूपीएससी की परीक्षा में देशभर में 362वां रैंक हासिल किया है. लक्ष्मण ने इंजीनियर की नौकरी छोड़ दी, क्योंकि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते थे.
लक्ष्मण की पत्नी प्रेरमा दीक्षित भी आईएएस हैं. उनके पिता सुरेंद्र सिंह रांची में जूनियर इंजीनियर हैं और माता मालती देवी हाउस वाइफ. लक्ष्मण के माता-पिता बहुत खुश हैं. उन्होंने लक्ष्मण को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बधाई दी. ईटीवी भारत से बात करते हुए लक्ष्मण ने कहा कि वह देश की सेवा करना चाहते हैं.