ETV Bharat / state

पत्नी की प्रेरणा से लक्ष्मण ने UPSC में हासिल किया 326वां रैंक

यूपीएससी में टॉप करने का श्रेय लक्ष्मण ने अपनी पत्नी प्रेरणा को दी है.

author img

By

Published : Apr 6, 2019, 3:31 PM IST

वीडियो कॉल पर लक्ष्मण

पटना: किसी ने सच ही कहा है कि एक पुरुष की कामयाबी के पीछे किसी महिला का हाथ जरूर होता है, जिसका ताजा उदाहरण बने हैं लक्ष्मण. जिन्होंने अपनी पत्नी प्रेरणा दीक्षित के आईएएस बनते ही मन बना लिया और अब यूपीएससी की परीक्षा में 326वां रैंक हासिल किया है.

लक्ष्मण पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना के टेकारी रोड स्थित गंगा बिहार कॉलोनी के रहने वाले हैं. ईटीवी भारत ने लक्ष्मण के घर जाकर उनके माता-पिता से बात की. लक्ष्मण ने यूपीएससी की परीक्षा में देशभर में 362वां रैंक हासिल किया है. लक्ष्मण ने इंजीनियर की नौकरी छोड़ दी, क्योंकि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते थे.

वीडियो कॉल पर लक्ष्मण

लक्ष्मण की पत्नी प्रेरमा दीक्षित भी आईएएस हैं. उनके पिता सुरेंद्र सिंह रांची में जूनियर इंजीनियर हैं और माता मालती देवी हाउस वाइफ. लक्ष्मण के माता-पिता बहुत खुश हैं. उन्होंने लक्ष्मण को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बधाई दी. ईटीवी भारत से बात करते हुए लक्ष्मण ने कहा कि वह देश की सेवा करना चाहते हैं.

पटना: किसी ने सच ही कहा है कि एक पुरुष की कामयाबी के पीछे किसी महिला का हाथ जरूर होता है, जिसका ताजा उदाहरण बने हैं लक्ष्मण. जिन्होंने अपनी पत्नी प्रेरणा दीक्षित के आईएएस बनते ही मन बना लिया और अब यूपीएससी की परीक्षा में 326वां रैंक हासिल किया है.

लक्ष्मण पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना के टेकारी रोड स्थित गंगा बिहार कॉलोनी के रहने वाले हैं. ईटीवी भारत ने लक्ष्मण के घर जाकर उनके माता-पिता से बात की. लक्ष्मण ने यूपीएससी की परीक्षा में देशभर में 362वां रैंक हासिल किया है. लक्ष्मण ने इंजीनियर की नौकरी छोड़ दी, क्योंकि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते थे.

वीडियो कॉल पर लक्ष्मण

लक्ष्मण की पत्नी प्रेरमा दीक्षित भी आईएएस हैं. उनके पिता सुरेंद्र सिंह रांची में जूनियर इंजीनियर हैं और माता मालती देवी हाउस वाइफ. लक्ष्मण के माता-पिता बहुत खुश हैं. उन्होंने लक्ष्मण को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बधाई दी. ईटीवी भारत से बात करते हुए लक्ष्मण ने कहा कि वह देश की सेवा करना चाहते हैं.

Intro:स्टोरी:-यूपीएससी परीक्षा में टॉपर हुआ लक्ष्मण।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-06-04-019.
एंकर:-पटनासिटी, किसी ने सच ही कहा है कि किसी की कामयाबी के पीछे किसी न किसी का हाथ जरूर होता है,जिसका ताजा उदाहरण बना लक्ष्मण,जो अपनी पत्नी प्ररेणा दीक्षित को आईएस बनते ही लक्ष्मण ने भी मन आईएस बनने का मन बनाया।पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना के टेकारी रोड स्तिथ गंगा बिहार कॉलोनी निवासी लक्ष्मण यूपीएससी के परीक्षा में देश में 362वाँ रैंक लाकर बिहार-पटना और अपने परिवार समेत इलाका का नाम रोशन किया।लक्ष्मण इंजीनियर की नौकरी छोड़ दिया क्योंकि बह आईएस बनकर देश की सेवा करना चाहता था पत्नी प्रेरणा की मदद लक्ष्मण को खूब मिला है क्योंकि प्रेरणा भी आइएस है और पति लक्ष्मण का सपना को पूरा करना था जब लक्ष्मण ने सुना कि परीक्षा में 362वाँ रैंक लाया तो सबसे पहले अपनी पत्नी प्रेरणा का श्रेय दिया और कहा कि आज प्रेरणा न होती तो शायद मैं आईएस न होता लक्षमण के पिता सुरेंद्र सिंह राँची में जूनियर इंजीनियर है और माता मालती देवी हाउस बाइफ माता-पिता काफ खुस है और लक्ष्मण को अपने साथ न देख वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बधाई दी,लक्ष्मण ने भी ईटीवी भारत के साथ बात कर देश की सेवा की बात की और उनके माता-पिता से भी मन की बात जाना, और ईटीवी भारत भी लक्ष्मण को बधाई देती है और उज्बल भविष्य की कामना करती है।ईटीवी भारत की एक मुलाकात लक्ष्मण के माता-पिता के साथ।


Body:यूपीएससी परीक्षा में लक्ष्मण बना टॉपर।


Conclusion:यूपीएससी परीक्षा में लक्ष्मण बना टॉपर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.