पटना: जदयू ने राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) बनाया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर ललन सिंह (Lalan Singh) का कब्जा होने के बाद से तमाम कयास लगाये जा रहे हैं. जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का नाम भी अध्यक्ष पद के लिए चर्चा में था. लेकिन पार्टी का प्रमुख नहीं बनाये जाने पर उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिक्रिया आयी है. उन्होंने कहा है कि कोई रेस नहीं थी. पार्टी नेताओं की सहमति से फैसला नीतीश कुमार को ही लेना था और उन्होंने लिया.
ये भी पढ़ें- JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह के सामने ये है सबसे बड़ी चुनौती
वहीं अध्यक्ष पद नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि ललन सिंह को सभी की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. ललन सिंह को अध्यक्ष नहीं बनाये जाने पर पार्टी टूटने के फैसले पर सवाल पूछे जाने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कहने वाले तो यह भी कहेंगे कि उपेंद्र कुशवाहा भी नाराज है. यह बिल्कुल वाहियात बातें हैं.
ये भी पढ़ें- 'JDU ने उपेंद्र कुशवाहा को अध्यक्ष नहीं बनाकर उनको औकात बता दी, RJD के साथ आएं कुशवाहा समाज'
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी में जिसे जो पद मिला है, वह उस पर काम कर रहा है. जिसे पद नहीं मिला, वह भी पार्टी में है. कुछ लोगों का कहना है कि 6 महीना पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हुआ था. उस समय ललन सिंह परेशान थे. यह पूरी तरह गलत है.