ETV Bharat / state

'हवाई सर्वे से कुछ नहीं होगा, सत्ता में बैठे लोग राहत के नाम पर कर रहे हैं लूट खसोट' - rlsp

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश के हवाई सर्वेक्षण पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है. सरकार को बाढ़ से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए.

Upendra Kushwaha attacked on nitish kumar
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 9:58 PM IST

Updated : Jul 15, 2019, 11:20 PM IST

पटना: बिहार के 12 जिलों में आई जल प्रलय पर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम के हवाई सर्वेक्षण पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम नीतीश आजकल बिहार की परंपरा का पालन कर रहे हैं. बिहार में एक परंपरा है कि जब बाढ़ आए तो मुख्यमंत्री हवाई सर्वेक्षण करें.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस हवाई सर्वेक्षण से कोई फायदा नहीं होने वाला है. सरकार को पूर्व में जो तैयारी करनी चाहिए, वो तैयारियां नहीं होती हैं. सरकार लोगों को सिर्फ मैसेज देने की कोशिश करती है कि हम आपके साथ हैं लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं होता है. यही कारण है कि हर साल बाढ़ आती है और सरकार में बैठे लोग राहत के नाम पर लूट खसोट करते हैं.

उपेंद्र कुशवाहा, रालोसपा प्रमुख

सरकार की नीयत ठीक नहीं
कुशवाहा ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की नीयत ही नहीं ठीक है, तो फिर बाढ़ राहत को लेकर सरकार क्या करेगी. उन्होंने कहा कि बाढ़ का स्थाई निदान सरकार को खोजना चाहिए. निश्चित तौर पर इस पर ध्यान देना चाहिए. रालोसपा प्रमुख ने कहा कि सिर्फ और सिर्फ हवाई सर्वेक्षण कर लेने से जनता के बीच मैसेज फैला देने से, जनता का भला नहीं होने वाला है. सरकार को बाढ़ में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. इसमें सबसे ज्यादा परेशानी गरीब जनता को होती है.

Intro:एंकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बिहार में एक परंपरा चली आ रही है कि जब बाढ़ आए तो मुख्यमंत्री हवाई सर्वेक्षण करें आजकल मुख्यमंत्री उसी परम्परा का निर्वहन कर रहे हैं और इससे कोई फायदा नहीं होता है सरकार को पूर्व में जो तैयारी करनी चाहिए वह तैयारियां नहीं होती है सिर्फ सरकार लोगों के बीच में मैसेज देने की कोशिश किया जाता है कि हम आपके साथ हैं लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं होता है और यही कारण है कि हर साल बाढ़ आती है और सरकार में बैठे लोग राहत के नाम पर लूटखसोट करते हैं


Body:उन्होंने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की नियत ही नहीं ठीक है तो फिर बाढ़ राहत को लेकर सरकार क्या करेगी उन्होंने कहा कि बाढ़ का स्थाई निदान सरकार को खोजना चाहिए निश्चित तौर पर इस पर ध्यान देना चाहिए उन्होंने कहा कि सिर्फ और सिर्फ हवाई सर्वेक्षण कर लेने से जनता के बीच मैसेज फैला देने से जनता का भला नहीं होने वाला है कहीं ना कहीं से अच्छे तरीके से देखने की जरूरत है और इसमें सबसे ज्यादा परेशानी गरीब जनता को होती है जिससे तौर पर सरकार को ध्यान देना चाहिए और बाढ़ पूर्व तैयारियां करनी चाहिए


Conclusion:उपेंद्र कुशवाहा ने साफ-साफ कहा कि सिर्फ लगातार बैठक कर रही थी लेकिन बाढ़ राहत सामग्री को लेकर अगर पहले से तैयारी की जाती तो निश्चित तौर पर अभी जो दिक्कतें हो रही है दिक्कत का सामना लोगों को नहीं करना पड़ता उन्होंने कहा कि अब जरूरत है कि सरकार फिर से इन सब विषयों पर सोचे और बाढ़ नियंत्रण के लिये ठोस पहल करें
Last Updated : Jul 15, 2019, 11:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.