पटना: बिहार के पटना में आज जदयू (JDU) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए (NDA) के घटक दल के नेताओं से कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हो या कोई नेता, यदि मन में कोई सवाल आता है तो उसे इंटरनल फोरम पर रखना चाहिए.
विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सरकार अकेले जेडीयू की नहीं है और न ही अकेले बीजेपी की है. मीडिया में बात रखने से अच्छा है इंटरनल मिलकर बात रखनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें: समस्तीपुर: JDU के पूर्व सांसद के भाई की गोली मारकर हत्या, 5 लाख की लूट
टिप्पणी न करने की कही बात
उपेंद्र कुशवाहा ने मांझी की ओर से कोआर्डिनेशन कमेटी (Co-ordination Committee) बनाने की हो रही मांग पर कहा कि हर समय हर चीज की जरूरत नहीं होती है. इस पर उन्होंने कोई टिप्पणी न करने की बात कही.
ये भी पढ़ें: JDU Vs BJP: खाकी की निष्पक्षता पर बीजेपी ने उठाए सवाल, नीतीश ने खेला मास्टर कार्ड
ट्वीट कर दी सफाई
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के ट्वीट पर ट्वीट से जवाब देने पर उपेंद्र कुशवाहा ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन (Lockdown) के समय उन्होंने इतना ही कहा था कि यह समय राजनीति और कोरोना पर बयानबाजी करने का नहीं. बल्कि सभी को मिलकर लड़ने की जरूरत है.
बिहार के साथ भेदभाव
उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग एक बार फिर दोहरायी. जदयू संसदीय बोर्ड (JDU Parliamentary Board) के अध्यक्ष और बिहार विधान परिषद के सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के साथ भेदभाव हुआ है. बिहार को जानबूझकर पिछड़ा बनाया गया है. बिहार की विशेष राज्य के दर्जे की मांग पुरानी है.
विशेष राज्य का दर्जा मिलने को लेकर सियासत तेज
बता दें कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, इसे लेकर एक बार फिर से खूब सियासत हो रही है. खासकर नीति आयोग की रिपोर्ट के बाद जदयू की ओर से इस मांग ने जोर पकड़ा है.
अब एक बार फिर से उपेंद्र कुशवाहा ने इसे बिहार के लिए जरूरी बताया है. ऐसे में देखना है कि बीजेपी की ओर से इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है.