पटना: केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) नयी दिल्ली में आयोजित "लोकतांत्रिक सरकार को परिवारवादी राजनीतिक दलों से खतरा" विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल हुए. संगोष्ठी में उन्होंने जदूय पार्टी की ओर से प्रतिनिधित्व किया और अपने संबोधन के दौरान कहा कि देश में कुछ एक ही पार्टियां बची है जोकि परिवारवाद की राजनीति नहीं करती है. जिसमें एक हमारी पार्टी जेडीयू भी है. जेडीयू का मैं भी राष्ट्रीय अध्यक्ष रहा हूं और मेरे पहले नीतीश कुमार अध्यक्ष रहे थे.
यह भी पढ़ें: आरसीपी सिंह की राज्यसभा उम्मीदवारी पर बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'जब डिसीजन होगा तब बता दिया जाएगा'
परिवारवाद से राजनीति से अच्छे लोग दूर: उन्होंने आगे कहा कि परिवारवाद के कारण राजनीति में अच्छे लोग और प्रतिभा वाले कार्यकर्ता आगे नहीं बढ़ पाते हैं. कुछ पार्टियों का यदि आप इतिहास देखें तो वो एक व्यक्ति और फिर एक परिवार पर आश्रित रहा है. ऐसी पार्टियां लोकतंत्र में परिवार तंत्र के माध्यम से राजतन्त्र स्थापित करना चाहते हैं. यह देश के भविष्य के लिए अच्छा नहीं है. जेडीयू के पूर्व में कई राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. जिसमें शरद यादव, जार्ज फर्नांडिस और अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह है. यह कोई एक दूसरे से रिश्ते से जुड़े नहीं है. यही जेडीयू को अन्य परिवारवादी पार्टी से अलग बनाता है.
यह भी पढ़ें: पत्रकार पूछते रहे सवाल- RCP सिंह जी आप राज्यसभा फिर से जाएंगे क्या? मिला ये जवाब
नीतीश कुमार का मूलमंत्र समावेशी विकास: उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए पूरा देश ही परिवार है और नीतीश कुमार के लिए पूरा बिहार ही परिवार है. इन्होने कभी परिवारवाद की राजनीति नहीं की. प्रधानमंत्री का मूलमंत्र है “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास”. नीतीश बाबू का मूलमंत्र है “समावेशी विकास”, वो मानते हैं कि मानव का पहला धर्म सेवा है. उन्होंने कहा कि आज देश का निर्यात अभूतपूर्व दर से बढ़ रहा है. हमारे बिहार का मखाना दुनिया भर में जा रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP