पटना: भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार ने 9 साल पूरे कर लिए हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले 1 महीने तक भाजपा मौके को उत्सवी माहौल में मना रही है. 30 मई से लेकर 30 जून तक कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) सोमवार को बिहार दौरे पर आए. जहां केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को मीडिया के जरिए आम जनता के सामने रखा.
ये भी पढ़ें- 9 Years Of Modi Govt: बिहार में होगी चार बड़ी सभाएं, पीएम मोदी का भी दौरा संभव
केंद्रीय मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजधानी पटना के निजी होटल में मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने सरकार के 9 साल के कार्यकाल को लेकर पूरी रूपरेखा सामने रखी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा के 9 साल के दौरान सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के लिए कई काम हुए. केंद्रीय मंत्री महा जनसंपर्क अभियान के मीडिया संवाद में भी शामिल हुए.
"पहले रोज नए घोटाले का समाचार आता था. सरकार में भाई भतीजा वाद था. सभी मोर्चे पर भारत विफल हो रहा था. आज भारत बढ़ रहा है. भारत का गौरवशाली इतिहास लौट रहा है. दुनिया का सबसे बड़ा सैनिटेशन प्रोग्राम शुरू किया और उसको सफलता से पूरा किया. 9 साल के दौरान 12 करोड़ से अधिक घरों में नल का जल पहुंचा है. गरीबों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई. देश में विश्व स्तर की ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. बड़े शहरों में मेट्रो का निर्माण कराया जा रहा है. मेट्रो निर्माण के क्षेत्र में भारत आज तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है."- गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री
9 साल में बने 74 एयरपोर्ट: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, 700 नए मेडिकल कालेज की स्थापना की जा रही है. 7 नए आईआईएम खोले गए हैं. किसान ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया की छिड़काव कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर में चिनाव नदी पर एफिल टावर से भी ऊंचा रेलवे ब्रिज बनाया गया. देश में 70 साल में 74 एयरपोर्ट बने थे. लेकिन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 9 साल में 74 नए एयरपोर्ट बनवाए. आज हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज में सफर कर सकता है.