पटना: राजधानी में 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से दो राज मिस्री बुरी तरह झुलस गए. प्लास्टर करने के दौरान ये हादसा हुआ. इलाज के लिए उन्हें अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया.
11 हजार वोल्ट की जद में आए राज मिस्त्री
जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाबबाग के पास घर में दो मिस्त्री प्लास्टर का काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि प्लास्टर का काम करने के दौरान ही बबलू कुमार और कालेराम को 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आ गए. इस घटना में दोनों लोग गंभीर रुप से झुलस गए. लोगों ने तुरंत ही घायलों को पास के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथिमिक इलाज कर उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया.
कई सालों से करते थे मिस्त्री का काम
घटना की जानकारी होने पर परिजन घटना स्थल पहुंचे. परिजनों ने बताया कि दोनों चाचा- भतीजा हैं. ये दोनों मिस्त्री का काम कई सालों से कर रहे थे. लेकिन कभी भी ऐसी घटना नहीं घटी. इस घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है.