पटनाः यहां के मोकामा इलाके में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक बच्चे और एक युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
मोकामा थाना और पंडारक थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग घटनाओं में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई. दो अलग-अलग हादसों में एक बच्चे और एक युवक की मौत होने के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मोकामा थाना क्षेत्र के बरहपुर में 4 साल के सोनू कुमार की पिकप वैन की चपेट में आने से मौत हो गई. उस वक्त मासूम सड़क पार कर रहा था.
वहीं दूसरी घटना पंडारक थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास की है. जहां ट्रक की चपेट में आने से 18 साल के सुधांशु की मौत हो गई. बताया जाता है कि सुधांशु सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान ट्रक ने उसे कुचल दिया. दोनों जगहों पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया गया. सूचना पर पहुंचे मोकामा इंस्पेक्टर राजेश रंजन ने लोगों को जैसे-तैसे समझाकर जाम खत्म करवाया.