पटना: मोकामा इलाके में बढ़ रहे आपराधिक गतिविधियों के चलते पुलिस ने मुस्तैदी बढ़ा दी है. जिसका नतीजा अब दिखने लगा है. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर सभी थानाक्षेत्रों में पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान मंगलवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही उनके पास मोबाइल फोन भी जब्त की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जैतपुर निवासी राजीव कुमार और छोटू कुमार के रूप में हुई.
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों पर आर्मस् एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. वहीं, आगे की कार्रवाई की जा रही है.