पटना: परिवहन विभाग का चार्ज लेते ही शीला मंडल ने साफ कर दिया कि विभाग काम और विकास को लेकर गंभीर है. और किसी भी तरह की कोई कोताही ना तो बरती जाएगी और ना बर्दाश्त की जाएगी.
सड़क दुर्घटना और प्रदूषण को कम करना प्राथमिकता'
शीला मंडल ने बताया कि काम तो बहुत करना है, लेकिन बिहार में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना परिवहन विभाग की पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही प्रदूषण कम करने के लिए सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाने को भी प्राथमिकता में रखा गया है.
'समाज के हर वर्ग विशेष रूप से महिलाओं ने जिस तरह से नीतीश कुमार के पक्ष में अपना फैसला दिया है, वह उत्साहजनक है. एक महिला मंत्री होने के नाते बिहार की कामकाजी महिलाओं को कहीं आने जाने में परेशानी ना हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में परिवहन व्यवस्था को लेकर जो निर्णय किए हैं उन को लागू करना भी उनकी प्राथमिकता होगी.'-शीला मंडल, परिवहन मंत्री