पटना: पूरे देश में बुधवार को सभी ट्रेड यूनियन ने भारत बंद बुलाया था. सभी यूनियनों ने केंद्र सरकार की जन विरोधी, मजदूर विरोधी और किसान विरोधी नीति और कॉरपोरेट परस्त नीतियों के खिलाफ भारत बंद का आह्वान किया था. इसका असर राज्य के सारण, रोहतास और पूर्णिया में भी देखा गया. यहां भी बैंकों और एलआईसी के कर्मचारियों ने भारत बंद में भाग लिया.
पूरे देश में भारत बंद का आवाहन
छपरा में भी इस भारत बंद का असर देखने को मिला. राज्य सरकार के गोप गुट की ओर से छपरा कचहरी स्टेशन से एक रैली का आयोजन किया गया. यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई, छपरा के जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंची. यहां गेट मिटिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की और कहा कि सरकार नई पेंशन स्कीम को हटा कर, पुरानी पेंशन नीति लागू करे. साथ ही कर्मचारियों के हितों की रक्षा करे.
12 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन
पूर्णिया में भी 12 सूत्री मांगों को लेकर ट्रेड यूनियन की ओर से भारत बंद बुलाया गया था. वामदल के कार्यकर्ताओं ने भी इसका समर्थन किया. कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर सड़क पर उतरे वाम दल को मजदूर संघ और किसान संगठन सहित कई दूसरे संगठनों का भी समर्थन मिला.
एलआईसी कर्मियों के हड़ताल पर जाने से पचास लाख का कारोबार प्रभावित
रोहतास के सासाराम में भी भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर बैंकों को बंद करके सरकार के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. एलआईसी कर्मियों के हड़ताल पर जाने से पचास लाख का कारोबार प्रभावित हुआ है.