ETV Bharat / state

आज नीतीश कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगेगी मुहर - Uncontrolled truck crashed in Vaishali

आज पटना में बिहार कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting) हो रही है. 11:30 बजे से मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में मीटिंग होगी. जहां कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है.

Top Ten News Of Bihar
Top Ten News Of Bihar
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 9:21 AM IST

1.आज नीतीश कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगेगी मुहर
आज पटना में बिहार कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting) हो रही है. 11:30 बजे से मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में मीटिंग होगी. जहां कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है.

2.'बिहार में महिलाओं के लिए गुनाह है स्वावलंबी बनना', ठेला जब्त होने पर रो-रोकर बोली ग्रेजुएट चायवाली
अपने बल बूते पटना की सड़कों पर चाय बेच कर नाम कमाने वाली ग्रेजुएट चायवाली के हौसले पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) ने तोड़ दिए हैं. अतिक्रमण हटाओ के नाम पर इस महिला चायवाली को बार-बार परेशान किया जा रहा है, जिससे वो पूरी तरह टूट चुकी है.

3.Female Electrician Sita Devi : मिलिए गया की महिला Electrician सीता देवी से, संघर्ष और सफलता की दिलचस्प कहानी
भारत में कई महिलाएं ऐसी हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में उम्दा कार्य कर न केवल अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं अपितु अन्य महिलाओं को स्वावलंबन की राह प्रशस्त कर रही हैं. आज ईटीवी भारत बिहार के गया जिले से ऐसी ही एक महिला सीता देवी की कहानी (Sita Devi Motivational Story) लेकर आया है. पढ़ें

4.बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
बेगूसराय में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई. महिला के पिता ने ससुराल वाले और दामाद पर दहेज के लिए बेटी की हत्या का आरोप (Husband accused of murder of woman for dowry) लगाया है. पिता का कहना है कि दहेज की मांग को लेकर आठ दिन पहले पंचायत हुई थी. इसके बाद विदा कराकर बेटी को ससुराल वाले ले गए और जहर खिलाकर मार डाला. पढ़ें पूरी खबर..

5.VIDEO: वैशाली में अनियंत्रित ट्रक पुल से टकराकर लटका, शराबी चालक ने कूदकर बचाई जान
बिहार के वैशाली में नशे में धुत एक ड्राइवर ने अनियंत्रित होकर ट्रक को पुल से टकरा दिया. जिससे ट्रक रेलिंग तोड़कर (Uncontrolled truck crashed in Vaishali) वहीं पर लटक गया. वहीं पुलिस से बचने के लिए चालक ट्रक से कूद कर पुल के नीचे छुप गया. पूरी घटना का लाइव वीडियो सामने आया है.

6.'बिरयानी और चाट का लालच नहीं चलेगा.. मुद्दों पर मतदान करेंगे स्टूडेंट', AIMIM कैंडिडट का दावा
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी उम्मीदवार मैदान में उतर गए हैं. AIMIM की कैंडिडेट सबा कुतुब (AIMIM candidate Saba Qutub) कई अहम मुद्दों को लेकर उपाध्यक्ष पद पर दावा ठोक रही हैं. सबा कुतुब ने कहा कि कोई बिरयानी चाट और गोलगप्पे का ठेला फ्री कर दें लेकिन विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं शिक्षित हैं. जो मुद्दे की बात करेगा, उन्हें ही वह वोट करेंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

7.'कुढ़नी में NDA की जीत तय.. BJP जल्द घोषित करेगी प्रत्याशी', चिराग पासवान का दावा
मोतिहारी में एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एक दिवसीय दौरा था. चिराग मोतिहारी के चैलाहां में दलित बच्चों से मिले. फिर एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे. चिराग पासवान ने कुढ़नी उपचुनाव में एनडीए की जीत का दावा (Chirag Paswan claims victory in Kurhani) भी किया. पढ़ें पूरी खबर..

8.जमुई में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब कारोबारियों का हमला, जवान सहित दो घायल
जमुई में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया (Attack On Excise Department team in Jamui). घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बंधक बनाए सदस्यों को वहां से निकलवाया. सकरा थाना पुलिस ने बताया कि मामले को शांत कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

9.तेजस्वी से बोले नितिन गडकरी- 'आप योजनाएं लेकर दिल्ली आएं, सभी पूरी की जायेंगी'
Bihar Politics बिहार के रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड में सोन नदी पर बनने वाले इस पंडुका पुल का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari In Bihar) ने सोमवार को किया. पंडुका पुल के निर्माण से लगभग 50 लाख आबादी को सीधा फायदा मिलेगा. अपने संबोधन में नितिन गडकरी ने दावा किया कि जल्द ही बिहार की सड़कें अमेरिका से बेहतर होंगी. इसी के साथ उन्होंने मंच पर मौजूद तेजस्वी यादव से कहा कि 'आप योजनाएं लेकर दिल्ली आएं, सभी पूरी की जायेंगी'. पढ़ें पूरी खबर

10.थाने की छत से गिरकर आरोपी चोर ने तुड़वा लिए पैर- 'बोला साहब नहीं छोड़े तो भाग रहे थे'
वैशाली में थाने से पुलिस को चकमा देकर भागने के क्रम में थाने के छत से गिरकर चोर जख्मी हो गया. जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. चोर ने कहा "साहब नही छोड़े तो भाग गए थाना के छत से गिर कर पर तुड़वा लिए"

1.आज नीतीश कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगेगी मुहर
आज पटना में बिहार कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting) हो रही है. 11:30 बजे से मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में मीटिंग होगी. जहां कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है.

2.'बिहार में महिलाओं के लिए गुनाह है स्वावलंबी बनना', ठेला जब्त होने पर रो-रोकर बोली ग्रेजुएट चायवाली
अपने बल बूते पटना की सड़कों पर चाय बेच कर नाम कमाने वाली ग्रेजुएट चायवाली के हौसले पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) ने तोड़ दिए हैं. अतिक्रमण हटाओ के नाम पर इस महिला चायवाली को बार-बार परेशान किया जा रहा है, जिससे वो पूरी तरह टूट चुकी है.

3.Female Electrician Sita Devi : मिलिए गया की महिला Electrician सीता देवी से, संघर्ष और सफलता की दिलचस्प कहानी
भारत में कई महिलाएं ऐसी हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में उम्दा कार्य कर न केवल अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं अपितु अन्य महिलाओं को स्वावलंबन की राह प्रशस्त कर रही हैं. आज ईटीवी भारत बिहार के गया जिले से ऐसी ही एक महिला सीता देवी की कहानी (Sita Devi Motivational Story) लेकर आया है. पढ़ें

4.बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
बेगूसराय में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई. महिला के पिता ने ससुराल वाले और दामाद पर दहेज के लिए बेटी की हत्या का आरोप (Husband accused of murder of woman for dowry) लगाया है. पिता का कहना है कि दहेज की मांग को लेकर आठ दिन पहले पंचायत हुई थी. इसके बाद विदा कराकर बेटी को ससुराल वाले ले गए और जहर खिलाकर मार डाला. पढ़ें पूरी खबर..

5.VIDEO: वैशाली में अनियंत्रित ट्रक पुल से टकराकर लटका, शराबी चालक ने कूदकर बचाई जान
बिहार के वैशाली में नशे में धुत एक ड्राइवर ने अनियंत्रित होकर ट्रक को पुल से टकरा दिया. जिससे ट्रक रेलिंग तोड़कर (Uncontrolled truck crashed in Vaishali) वहीं पर लटक गया. वहीं पुलिस से बचने के लिए चालक ट्रक से कूद कर पुल के नीचे छुप गया. पूरी घटना का लाइव वीडियो सामने आया है.

6.'बिरयानी और चाट का लालच नहीं चलेगा.. मुद्दों पर मतदान करेंगे स्टूडेंट', AIMIM कैंडिडट का दावा
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी उम्मीदवार मैदान में उतर गए हैं. AIMIM की कैंडिडेट सबा कुतुब (AIMIM candidate Saba Qutub) कई अहम मुद्दों को लेकर उपाध्यक्ष पद पर दावा ठोक रही हैं. सबा कुतुब ने कहा कि कोई बिरयानी चाट और गोलगप्पे का ठेला फ्री कर दें लेकिन विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं शिक्षित हैं. जो मुद्दे की बात करेगा, उन्हें ही वह वोट करेंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

7.'कुढ़नी में NDA की जीत तय.. BJP जल्द घोषित करेगी प्रत्याशी', चिराग पासवान का दावा
मोतिहारी में एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एक दिवसीय दौरा था. चिराग मोतिहारी के चैलाहां में दलित बच्चों से मिले. फिर एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे. चिराग पासवान ने कुढ़नी उपचुनाव में एनडीए की जीत का दावा (Chirag Paswan claims victory in Kurhani) भी किया. पढ़ें पूरी खबर..

8.जमुई में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब कारोबारियों का हमला, जवान सहित दो घायल
जमुई में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया (Attack On Excise Department team in Jamui). घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बंधक बनाए सदस्यों को वहां से निकलवाया. सकरा थाना पुलिस ने बताया कि मामले को शांत कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

9.तेजस्वी से बोले नितिन गडकरी- 'आप योजनाएं लेकर दिल्ली आएं, सभी पूरी की जायेंगी'
Bihar Politics बिहार के रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड में सोन नदी पर बनने वाले इस पंडुका पुल का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari In Bihar) ने सोमवार को किया. पंडुका पुल के निर्माण से लगभग 50 लाख आबादी को सीधा फायदा मिलेगा. अपने संबोधन में नितिन गडकरी ने दावा किया कि जल्द ही बिहार की सड़कें अमेरिका से बेहतर होंगी. इसी के साथ उन्होंने मंच पर मौजूद तेजस्वी यादव से कहा कि 'आप योजनाएं लेकर दिल्ली आएं, सभी पूरी की जायेंगी'. पढ़ें पूरी खबर

10.थाने की छत से गिरकर आरोपी चोर ने तुड़वा लिए पैर- 'बोला साहब नहीं छोड़े तो भाग रहे थे'
वैशाली में थाने से पुलिस को चकमा देकर भागने के क्रम में थाने के छत से गिरकर चोर जख्मी हो गया. जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. चोर ने कहा "साहब नही छोड़े तो भाग गए थाना के छत से गिर कर पर तुड़वा लिए"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.