ETV Bharat / state

Top 10 @11 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - bihar assembly election 2020

विवादित टिप्पणी से नाराज सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज सिंह बबलू ने शिव सेना सांसद संजय राउत को लीगल नोटिस भेजा है. कोरोना टेस्ट में तेजी लाने के लिए बिहार ने केंद्र से 2 कोबास मशीन की मांग की है. वहीं, भीम आर्मी बिहार में सभी 243 सीटों पर चुनाव लडे़गी.

patna
Top 10 @11 AM
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 10:59 AM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरेंः

  • सुशांत राजपूत के भाई ने संजय राउत को भेजा लीगल नोटिस

शिवसेना सांसद संजय राउत के आपत्तिजनक बयान से नाराज अभिनेता के चचेरे भाई और बीजेपी एमएलए नीरज कुमार बबलू ने उन्हें माफी मांगने की बात कही है. नीरज कुमार बबलू ने उनके बयान को भ्रामक बताया है. नीरज कुमार बबलू संजय राउत को उनके ईमेल पर अधिवक्ता द्वारा लीगल नोटिस भेजकर 48 घंटे की मोहलत दी है.

  • बिहार ने केंद्र से की 2 कोबास मशीन की मांग

बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से दो कोबास मशीनों की मांग की है. इस मशीन के मिलने से कोरोना जांच की संख्या में वृद्धि की जा सकेगी. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने दी है.

  • IGIMS और पारस हॉस्पिटल में होगा प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना मरीजों का इलाज

आईजीआईएमएस और पारस हॉस्टिपल को प्लाज्मा थेरेपी के लिए स्वीकृति दे दी गई है. इसकी शुरुआत होने से एम्स पर मरीजों को दवाब कम होगा. वहीं, प्लाज्मा दाताओं को स्वास्थ्य विभाग प्रोत्साहित करेगा.

  • 217 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री

सीएम नीतीश कुमार 5024 करोड़ रुपये की लागत से पथ निर्माण विभाग के 217 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन योजनाओं में गंडक नदी पर पुल के साथ बिहटा सरमेरा पथ का निर्माण कार्य भी शामिल है. मुख्यमंत्री आवास के नेक संवाद से 11:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को शुरू करेंगे.

  • बंगार घाट महासेतु का रिमोट के जरिए सीएम करेंगे उद्घाटन

बुधवार को सीएम नीतीश कुमार राजधानी पटना से रिमोट के जरिए बंगरा घाट महासेतु का उद्घाटन करेंगे. ये महासेतु 509 करोड़ रुपये की लागत से बना है. इसके अलावा सीएम करोड़ों की लागत से बने अन्य योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

  • 'हर तरफ कोरोना फैलाकर गए JAP प्रमुख पप्पू यादव'

बक्सर में जाप संरक्षक पप्पू यादव पर सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं, बीजेपी ने पप्पू यादव के दौरे को लेकर सवाल खड़े किए हैं. वहीं, पप्पू यादव पर हर तरफ कोरोना फैलाने का आरोप लगाया है.

  • तेजस्वी ने दिया RJD प्रवक्ताओं को टास्क

आरजेडी के सभी प्रवक्ताओं को चुनाव को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. खासकर, सरकार की खामियों को उजागर करने का जिम्मा प्रवक्ताओं के कांधे पर रहेगी. वहीं, सभी 15 प्रवक्ताओं को को-ऑर्डिनेट करने के लिए मृत्युंजय तिवारी को को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है.

  • बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी भीम आर्मी

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. पार्टी सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

  • मधेपुरा में जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या

मधेपुरा में अपराधियों ने बीती रात गम्हरिया प्रखंड के जेडीयू अध्यक्ष अशोक यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना गम्हरिया प्रखंड का है जहां, जेडीयू अध्यक्ष अपने गांव जोगबनी स्थित चौक पर पान की दुकान पर पान खा रहे थे. इसी दौरान 2 अज्ञात बाइक सवार अपराधी आए और उन्हें गोली मारकर फरार हो गए.

  • नवादा के अस्पताल में होगा मेय आई हेल्प यू बूथ की स्थापना

नवादा जिले के अस्पतालों में रिसेप्शन या मेय आई हेल्प यू बूथ की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया है.

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरेंः

  • सुशांत राजपूत के भाई ने संजय राउत को भेजा लीगल नोटिस

शिवसेना सांसद संजय राउत के आपत्तिजनक बयान से नाराज अभिनेता के चचेरे भाई और बीजेपी एमएलए नीरज कुमार बबलू ने उन्हें माफी मांगने की बात कही है. नीरज कुमार बबलू ने उनके बयान को भ्रामक बताया है. नीरज कुमार बबलू संजय राउत को उनके ईमेल पर अधिवक्ता द्वारा लीगल नोटिस भेजकर 48 घंटे की मोहलत दी है.

  • बिहार ने केंद्र से की 2 कोबास मशीन की मांग

बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से दो कोबास मशीनों की मांग की है. इस मशीन के मिलने से कोरोना जांच की संख्या में वृद्धि की जा सकेगी. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने दी है.

  • IGIMS और पारस हॉस्पिटल में होगा प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना मरीजों का इलाज

आईजीआईएमएस और पारस हॉस्टिपल को प्लाज्मा थेरेपी के लिए स्वीकृति दे दी गई है. इसकी शुरुआत होने से एम्स पर मरीजों को दवाब कम होगा. वहीं, प्लाज्मा दाताओं को स्वास्थ्य विभाग प्रोत्साहित करेगा.

  • 217 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री

सीएम नीतीश कुमार 5024 करोड़ रुपये की लागत से पथ निर्माण विभाग के 217 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन योजनाओं में गंडक नदी पर पुल के साथ बिहटा सरमेरा पथ का निर्माण कार्य भी शामिल है. मुख्यमंत्री आवास के नेक संवाद से 11:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को शुरू करेंगे.

  • बंगार घाट महासेतु का रिमोट के जरिए सीएम करेंगे उद्घाटन

बुधवार को सीएम नीतीश कुमार राजधानी पटना से रिमोट के जरिए बंगरा घाट महासेतु का उद्घाटन करेंगे. ये महासेतु 509 करोड़ रुपये की लागत से बना है. इसके अलावा सीएम करोड़ों की लागत से बने अन्य योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

  • 'हर तरफ कोरोना फैलाकर गए JAP प्रमुख पप्पू यादव'

बक्सर में जाप संरक्षक पप्पू यादव पर सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं, बीजेपी ने पप्पू यादव के दौरे को लेकर सवाल खड़े किए हैं. वहीं, पप्पू यादव पर हर तरफ कोरोना फैलाने का आरोप लगाया है.

  • तेजस्वी ने दिया RJD प्रवक्ताओं को टास्क

आरजेडी के सभी प्रवक्ताओं को चुनाव को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. खासकर, सरकार की खामियों को उजागर करने का जिम्मा प्रवक्ताओं के कांधे पर रहेगी. वहीं, सभी 15 प्रवक्ताओं को को-ऑर्डिनेट करने के लिए मृत्युंजय तिवारी को को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है.

  • बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी भीम आर्मी

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. पार्टी सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

  • मधेपुरा में जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या

मधेपुरा में अपराधियों ने बीती रात गम्हरिया प्रखंड के जेडीयू अध्यक्ष अशोक यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना गम्हरिया प्रखंड का है जहां, जेडीयू अध्यक्ष अपने गांव जोगबनी स्थित चौक पर पान की दुकान पर पान खा रहे थे. इसी दौरान 2 अज्ञात बाइक सवार अपराधी आए और उन्हें गोली मारकर फरार हो गए.

  • नवादा के अस्पताल में होगा मेय आई हेल्प यू बूथ की स्थापना

नवादा जिले के अस्पतालों में रिसेप्शन या मेय आई हेल्प यू बूथ की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.