बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:
उत्तर प्रदेश की तकनीकी शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण की कोरोना से मौत
उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का निधन हो गया है. वह यूपी विधानसभा की सदस्य थीं. इससे पहले वह सांसद भी रह चुकी हैं. कमला वरुण यूपी सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थीं. कमल रानी वरुण कोरोना से संक्रमित थीं और लखनऊ के पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था.
सुशांत केस: सच के करीब बिहार पुलिस, कई चेहरे से उतरेंगे नकाब- DGP
सुशांत मामले में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस केस को लेकर बिहार से एक वरीय आईपीएस अधिकारी को जांच के लिए मुंबई भेजा जाएगा. उन्होंने मुंबई पुलिस के जांच में सहयोग नहीं करने के सवाल पर कहा कि सारी बातें अफवाह है, मुंबई पुलिस जांच में बिहार पुलिस का पूरा सहयोग कर रही है.
सांसद RCP सिंह, विधायक ललन पासवान और पटना के DM हुए कोरोना पॉजिटिव
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, उनकी पत्नी, जेडीयू विधायक ललन पासवान और पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि समेत 2502 लोग पॉजिटिव मिले हैं.
बिहार में कोरोना संक्रमण से अब तक 312 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 54 हजार के पार
स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,521 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 54,508 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 312 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.
मधुबनीः बारिश से कमला बलान के पूर्वी तटबंध में कई जगह आयी दरार, लोगों में दहशत
मधुबनी में हुई मूसलाधार बारिश के कारण कमला बलान नदी का पूर्वी तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया है. बांध में कई जगहों पर रेन कट और सुरंग हो गई है. ऐसे में नदी में पानी का दबाव बढ़ने के साथ बांध कभी भी टूट सकता है. स्थानीय लोगों को बाढ़ का खतरा सता रहा है. वे काफी डरे-सहमे हैं.
गंगा, बूढ़ी गंडक, कोसी, बागमती और कमला सहित कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर
बिहार के कई जिलों में नदियों के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ आ गई है. मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा और सीतामढ़ी सहित 15 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इन जिले के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गंगा, महानंदा, बूढ़ी गंडक, बागमती, और कोसी सहित उत्तर बिहार की कई नदियां उफान पर हैं. ये नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को नेपाल भेजेगा नया नक्शा : मंत्री
काठमांडू : नेपाल सरकार ने अगस्त के मध्य तक भारत, गूगल और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अपना संशोधित नक्शा भेजने का इरादा जाहिर किया है. इस संशोधित नक्शे में विवादित क्षेत्र लिम्पियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी शामिल किए गए हैं. इन क्षेत्रों पर भारत अपना दावा करता है.
बोले CM नीतीश- सुशांत के पिता अगर करते हैं CBI जांच की मांग, तो सरकार करेगी सिफारिश
सुशांत सिंह सुसाइड केस तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले पर पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने की बात कही है. सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से फोन पर बात करते हुए कहा कि अगर, सुशांत सिंह के पिता केके सिंह सीबीआई जांच की मांग करते हैं, तो बिहार सरकार सिफारिश कर सकती है.
मोतिहारी: BJP प्रदेश अध्यक्ष ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया दौरा, किसानों को फसल क्षति देने का आश्वासन
मोतिहारी में सिकरहना नदी पर बना रिंग बांध टूट गया है. जिससे सुगौली और बंजरिया प्रखंड के कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया. इसी कारण से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पश्चिमी चंपारण के सांसद संजय जायसवाल ने सुगौली प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया.
JDU के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह औैर उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित, पटना AIIMS में भर्ती
राज्यसभा सांसद और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संगठन आरसीपी सिंह और उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार बीते 2-3 दिनों से आरसीपी सिंह की तबीयत नासाज चल रही थी. जिसके बाद उनका कोरोना जांच किया गया. इसके बाद जदयू नेता में संक्रमण की पुष्टि हुई. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद आरसीपी सिंह और उनकी पत्नी को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है.