ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर बना है देश का सबसे बड़ा AC वेटिंग हॉल, लेकिन शौचालय की सुविधाएं नदारद - पटना जंक्शन वेटिंग हॉल

पटना जंक्शन पर देश का सबसे बड़ा एसी वेटिंग हॉल बना है. लेकिन शौचालय की सुविधाएं नदारद है. जिसकी वजह से यात्रियों को बाहर शौचालय के लिए जाना पड़ता है.

patna junction  waiting hall
patna junction waiting hall
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 6:19 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 6:58 PM IST

पटना: राजधानी के पटना जंक्शन पर सबसे बड़ा एसी वेटिंग हॉल बना हुआ है. ऐसे में पटना जंक्शन पर वेटिंग हॉल के अंदर एक शौचालय तक की सुविधा नहीं है. इस वेटिंग हॉल में 500 यात्रियों के बैठने के लिए व्यवस्था की गयी है. सबसे बड़े वेटिंग हॉल के अंदर ही फूड काउंटर बहुत जल्द खुलने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पटना जंक्शन के पूर्वी भाग में पार्सल के पास नया शेड का निर्माण

महिला यात्रियों को होती है परेशानी
इस वेटिंग हॉल के अंदर मधुबनी पेंटिंग से दीवारों को खूबसूरत बनाया गया है और यह दावा है कि यह इंडियन रेलवे का सबसे बड़ा वेटिंग हॉल है. लेकिन इसमें शौचालय की व्यवस्था नहीं है. खासकर महिला यात्रियों को शौचालय को लेकर परेशानी होती है. क्योंकि महिलाएं शौचालय में जाने से कतराती हैं. ऐसे में इस बड़े वेटिंग हॉल में कम से कम महिलाओं का ख्याल करते हुए एक महिला शौचालय होना बहुत जरूरी है.

patna junction  waiting hall
महिला यात्रियों को होती है परेशानी

सोलर एनर्जी से संचालन
इस वेटिंग हॉल में सभी मूलभूत सुविधाएं दी गई है. वेटिंग हॉल में बिजली संचालन सोलर एनर्जी से होती है. यात्रियों को बाहर शौचालय के लिए जाना पड़ता है या प्लेटफार्म एक पर बने शौचालय में जाना पड़ता है.

महिला यात्री मालिनी सिंह ने कहा कि शौचालय होना बहुत जरूरी है. रेलवे प्रसासन से उन्होंने मांग की है कि रेलवे को शौचालय की वयवस्था करनी चाहिए.

patna junction  waiting hall
महिला यात्री मालिनी सिंह

ये भी पढ़ें: पटना जंक्शन पर नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन, खतरा बढ़ने की आशंका

"वेटिंग हॉल में शौचालय जानबूझकर नहीं बनाया गया है. शौचालय की सुविधा दे देंगे तो बाकी सुविधाएं नग्न हो जाएगी. अगर छोटी सी गलती सफाई में रह जाती है, अगर बाथरूम से दुर्गंध फैला तो, पूरा वेटिंग हाल बदबू से महक जायगा. उसका बुरा असर पड़ता है. शौचालय की आवश्यकता इसलिए नहीं पड़ी क्योंकि वेटिंग हॉल के बाहर डीलक्स शौचालय बने हुए हैं और यात्री उसका यूज करते हैं"- डॉ. नीलेश कुमार, स्टेशन डायरेक्टर

पटना: राजधानी के पटना जंक्शन पर सबसे बड़ा एसी वेटिंग हॉल बना हुआ है. ऐसे में पटना जंक्शन पर वेटिंग हॉल के अंदर एक शौचालय तक की सुविधा नहीं है. इस वेटिंग हॉल में 500 यात्रियों के बैठने के लिए व्यवस्था की गयी है. सबसे बड़े वेटिंग हॉल के अंदर ही फूड काउंटर बहुत जल्द खुलने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पटना जंक्शन के पूर्वी भाग में पार्सल के पास नया शेड का निर्माण

महिला यात्रियों को होती है परेशानी
इस वेटिंग हॉल के अंदर मधुबनी पेंटिंग से दीवारों को खूबसूरत बनाया गया है और यह दावा है कि यह इंडियन रेलवे का सबसे बड़ा वेटिंग हॉल है. लेकिन इसमें शौचालय की व्यवस्था नहीं है. खासकर महिला यात्रियों को शौचालय को लेकर परेशानी होती है. क्योंकि महिलाएं शौचालय में जाने से कतराती हैं. ऐसे में इस बड़े वेटिंग हॉल में कम से कम महिलाओं का ख्याल करते हुए एक महिला शौचालय होना बहुत जरूरी है.

patna junction  waiting hall
महिला यात्रियों को होती है परेशानी

सोलर एनर्जी से संचालन
इस वेटिंग हॉल में सभी मूलभूत सुविधाएं दी गई है. वेटिंग हॉल में बिजली संचालन सोलर एनर्जी से होती है. यात्रियों को बाहर शौचालय के लिए जाना पड़ता है या प्लेटफार्म एक पर बने शौचालय में जाना पड़ता है.

महिला यात्री मालिनी सिंह ने कहा कि शौचालय होना बहुत जरूरी है. रेलवे प्रसासन से उन्होंने मांग की है कि रेलवे को शौचालय की वयवस्था करनी चाहिए.

patna junction  waiting hall
महिला यात्री मालिनी सिंह

ये भी पढ़ें: पटना जंक्शन पर नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन, खतरा बढ़ने की आशंका

"वेटिंग हॉल में शौचालय जानबूझकर नहीं बनाया गया है. शौचालय की सुविधा दे देंगे तो बाकी सुविधाएं नग्न हो जाएगी. अगर छोटी सी गलती सफाई में रह जाती है, अगर बाथरूम से दुर्गंध फैला तो, पूरा वेटिंग हाल बदबू से महक जायगा. उसका बुरा असर पड़ता है. शौचालय की आवश्यकता इसलिए नहीं पड़ी क्योंकि वेटिंग हॉल के बाहर डीलक्स शौचालय बने हुए हैं और यात्री उसका यूज करते हैं"- डॉ. नीलेश कुमार, स्टेशन डायरेक्टर
Last Updated : Feb 27, 2021, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.