ETV Bharat / state

Independence Day 2023: गांधी मैदान में होगा राजकीय समारोह, 51 स्थानों पर दण्डाधिकारी और पुलिस की तैनाती.. इस गेट से मिलेगी इंट्री - Etv Bharat Bihar

बिहार के पटना में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी मैदान में राजकीय समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. साथ ही दर्शकों के लिए काफी सुविधाओं को ख्याल में रखा गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 5:05 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 5:41 PM IST

पटनाः पूरे देश में 15 अगस्त को 77वां स्वतंत्रता दिवस 2023 मनाया जाएगा. इसको लेकर बिहार के पटना में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. गांधी मैदान में परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास के निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पटना के आयुक्त ने सुरक्षा को लेकर कई अहम निर्देश दिए हैं. इस दौरान पटना आयुक्त कुमार रवि, पटना डीएम, चंद्रशेखर सिंह और पटना एसएसपी राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः Independence Day 2023: 'आंखों के सामने शहीद हो गये थे कई साथी...' स्वतंत्रता सेनानी की जुबानी उनकी कहानी


दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनातीः पटना आयुक्त कुमार रवि ने बताया कि दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. गांधी मैदान में मुख्य राजकीय समारोह हो रहा है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. पूरे गांधी मैदान को चार सेक्टर और सब-सेक्टर में विभाजित किया गया है. सेक्टर में अपर जिला दंडाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक को प्रभार में रखा गया है. गांधी मैदान व कारगिल स्मृति चौक में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु कुल 51 विभिन्न स्थानों पर 87 दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

"स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई. कार्यक्रम स्थल को 4 सेक्टर और सब सेक्टर में बांटा गया है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से 51 स्थानों पर 87 दण्डाधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. अपर जिला दंडाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक को इसके लिए प्रभार दिया गया है." - कुमार रवि, आयुक्त, पटना

सुबह 6 बजे से अधिकारियों की ड्यूटीः दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया है. महिला बल, लाठी बल एवं अन्य पुलिस बल भी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे. सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल दिनांक 15.08.2023 को 06.00 बजे सुबह अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अवश्य पहुंच जाएंगे. अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर तब तक मुस्तैद रहेंगे जब तक मैदान से भीड़ चली न जाए. सेक्टर पदाधिकारी इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 24 सुरक्षित दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

दर्शकों के लिए वाटर प्रूफ शेड निर्माणः पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा माननीय मुख्यमंत्री की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में दर्शक दीर्घा के ऊपर वाटर प्रूफ शेड लगाने का निर्देश दिया गया है, ताकि दर्शक बारिश होने पर नहीं भींगें. जिलाधिकारी ने बताया कि लगभग 60 हजार वर्ग फीट में दर्शक दीर्घा के ऊपर शेड का निर्माण तेज़ी से किया जा रहा है. इसे ससमय पूरा कर लिया जाएगा. दर्शक दीर्घा के ऊपर शेड का निर्माण पहली बार हो रहा है. गर्मी तथा बरसात से राहत मिलेगी.

"सीएम के निर्देश पर कार्यक्रम स्थल पर वाटप प्रूफ शेड का निर्माण कराया गया है ताकि बारिश और धूप से बचा जा सके. कार्यक्रम में 13 तरह की झांकी निकाली जाएगी, जिसमें सरकार की योजनाओं और महिला सशक्तिकरण को दर्शाया जाएगा. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है." -चंद्रशेखर, डीएम, पटना

13 झांकियां निकाली जाएगीः कार्यक्रम के दौरान सरकार के विकासात्मक व लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान तथा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को गांधी मैदान में 13 झांकियों के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. महादलित समुदाय के गांवों/टोलों में विशेष समारोह का आयोजन होगा. महादलित समुदाय के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा झण्डोत्तोलन किया जाएगा.

सीसीटीवी कैमरे लगाए गएः गांधी मैदान के सभी प्रवेश द्वारों व परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. गांधी मैदान में अस्थायी कंट्रोल रूम के द्वारा गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. आम जनता का प्रवेश गांधी मैदान के गेट नं. 4, 6 एवं 7 से होगा. मीडिया की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. भारतीय रिजर्व बैंक के सामने स्थित गांधी मैदान के दक्षिण द्वार गेट संख्या 09 से मीडिया का प्रवेश होगा.

10 नंबर गेट से अतिथियों का प्रवेशः गांधी मैदान में आमंत्रित अतिथियों का प्रवेश गेट नम्बर 10 से होगा. ब्रजकिशोर पथ (एक्जीविशन रोड) के सामने रामगुलाम चौक के पास स्थित गांधी मैदान के दक्षिण मुख्य द्वार गेट संख्या 10 से विशिष्ट अतिथियों का प्रवेश होगा. सभी आमंत्रित अतिथियों से प्रातः 08.30 बजे तक स्थान ग्रहण कर लेने का अनुरोध किया गया है. स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 का आईपीआरडी सोशल मीडिया टीम द्वारा लाइव कवरेज किया जाएगा. इसे फेसबुक, वेबकास्ट आदि के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा.

वाहन व उपकरणों की होगी जांचः गांधी मैदान, पटना में प्रवेश करने वाले हर वाहन व सभी उपकरणों की जांच की जाएगी. एंटी-सैबोटाज जांच हेतु तकनीकी परीक्षण पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, पटना के स्तर से होने के उपरांत ही गांधी मैदान में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. विलंब किए जाने पर गाड़ी के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण तथा सुचारू यातायात प्रबंधन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी पदाधिकारी को सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहने का निर्देश दिया गया है.

पटनाः पूरे देश में 15 अगस्त को 77वां स्वतंत्रता दिवस 2023 मनाया जाएगा. इसको लेकर बिहार के पटना में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. गांधी मैदान में परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास के निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पटना के आयुक्त ने सुरक्षा को लेकर कई अहम निर्देश दिए हैं. इस दौरान पटना आयुक्त कुमार रवि, पटना डीएम, चंद्रशेखर सिंह और पटना एसएसपी राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः Independence Day 2023: 'आंखों के सामने शहीद हो गये थे कई साथी...' स्वतंत्रता सेनानी की जुबानी उनकी कहानी


दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनातीः पटना आयुक्त कुमार रवि ने बताया कि दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. गांधी मैदान में मुख्य राजकीय समारोह हो रहा है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. पूरे गांधी मैदान को चार सेक्टर और सब-सेक्टर में विभाजित किया गया है. सेक्टर में अपर जिला दंडाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक को प्रभार में रखा गया है. गांधी मैदान व कारगिल स्मृति चौक में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु कुल 51 विभिन्न स्थानों पर 87 दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

"स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई. कार्यक्रम स्थल को 4 सेक्टर और सब सेक्टर में बांटा गया है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से 51 स्थानों पर 87 दण्डाधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. अपर जिला दंडाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक को इसके लिए प्रभार दिया गया है." - कुमार रवि, आयुक्त, पटना

सुबह 6 बजे से अधिकारियों की ड्यूटीः दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया है. महिला बल, लाठी बल एवं अन्य पुलिस बल भी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे. सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल दिनांक 15.08.2023 को 06.00 बजे सुबह अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अवश्य पहुंच जाएंगे. अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर तब तक मुस्तैद रहेंगे जब तक मैदान से भीड़ चली न जाए. सेक्टर पदाधिकारी इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 24 सुरक्षित दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

दर्शकों के लिए वाटर प्रूफ शेड निर्माणः पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा माननीय मुख्यमंत्री की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में दर्शक दीर्घा के ऊपर वाटर प्रूफ शेड लगाने का निर्देश दिया गया है, ताकि दर्शक बारिश होने पर नहीं भींगें. जिलाधिकारी ने बताया कि लगभग 60 हजार वर्ग फीट में दर्शक दीर्घा के ऊपर शेड का निर्माण तेज़ी से किया जा रहा है. इसे ससमय पूरा कर लिया जाएगा. दर्शक दीर्घा के ऊपर शेड का निर्माण पहली बार हो रहा है. गर्मी तथा बरसात से राहत मिलेगी.

"सीएम के निर्देश पर कार्यक्रम स्थल पर वाटप प्रूफ शेड का निर्माण कराया गया है ताकि बारिश और धूप से बचा जा सके. कार्यक्रम में 13 तरह की झांकी निकाली जाएगी, जिसमें सरकार की योजनाओं और महिला सशक्तिकरण को दर्शाया जाएगा. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है." -चंद्रशेखर, डीएम, पटना

13 झांकियां निकाली जाएगीः कार्यक्रम के दौरान सरकार के विकासात्मक व लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान तथा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को गांधी मैदान में 13 झांकियों के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. महादलित समुदाय के गांवों/टोलों में विशेष समारोह का आयोजन होगा. महादलित समुदाय के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा झण्डोत्तोलन किया जाएगा.

सीसीटीवी कैमरे लगाए गएः गांधी मैदान के सभी प्रवेश द्वारों व परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. गांधी मैदान में अस्थायी कंट्रोल रूम के द्वारा गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. आम जनता का प्रवेश गांधी मैदान के गेट नं. 4, 6 एवं 7 से होगा. मीडिया की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. भारतीय रिजर्व बैंक के सामने स्थित गांधी मैदान के दक्षिण द्वार गेट संख्या 09 से मीडिया का प्रवेश होगा.

10 नंबर गेट से अतिथियों का प्रवेशः गांधी मैदान में आमंत्रित अतिथियों का प्रवेश गेट नम्बर 10 से होगा. ब्रजकिशोर पथ (एक्जीविशन रोड) के सामने रामगुलाम चौक के पास स्थित गांधी मैदान के दक्षिण मुख्य द्वार गेट संख्या 10 से विशिष्ट अतिथियों का प्रवेश होगा. सभी आमंत्रित अतिथियों से प्रातः 08.30 बजे तक स्थान ग्रहण कर लेने का अनुरोध किया गया है. स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 का आईपीआरडी सोशल मीडिया टीम द्वारा लाइव कवरेज किया जाएगा. इसे फेसबुक, वेबकास्ट आदि के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा.

वाहन व उपकरणों की होगी जांचः गांधी मैदान, पटना में प्रवेश करने वाले हर वाहन व सभी उपकरणों की जांच की जाएगी. एंटी-सैबोटाज जांच हेतु तकनीकी परीक्षण पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, पटना के स्तर से होने के उपरांत ही गांधी मैदान में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. विलंब किए जाने पर गाड़ी के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण तथा सुचारू यातायात प्रबंधन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी पदाधिकारी को सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहने का निर्देश दिया गया है.

Last Updated : Aug 14, 2023, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.