पटनाः बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान तीन लोग डूब (three people drowned in Ganga river in Patna ) गए. मिली जानकारी के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा में स्नान के दौरान लोगों की डूबने की सूचना है. यह घटना दीघा थाना क्षेत्र के जेपी सेतु पुल के नीचे की बताई गई है. यहां लोग कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए जुटे थे. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण तीन लोग गंगा नदी में डूब गए. तीनों की खोजबीन जारी है.
ये भी पढ़ेंः पटनाः बहन के साथ गंगा स्नान करने गया युवक डूबा, खोजबीन जारी
बता दें कि आज कार्तिक पूर्णिमा थी. आज गंगा स्नान के लिए लोग जुटे हुए थे. इसी दौरान जेपी सेतु पुल के नीच नहा रहे तीन लड़के गहरे पानी की ओर चले गए. जब लोग समझ पाते गंगा की तेज धारा में तीनों डूबने लगे. घाट पर तैनात रेस्क्यू टीम ने तीनों की तलाश सुरु की लेकिन खबर लिखे जाने तक तीनों का कुछ भी अता-पता नहीं चल सका.
हालांकि प्रशासन ने पहले से ही लोगों को हिदायद दी थी गंगा के पानी में किनारे पर ही स्नान करें. लेकिन तीनों लड़कों एक एक कर गंगा की धारा में बहने लगे. पैर के नीचे से बालू हटने लगा. एक को बचाने के चक्कर में तीनों लड़के डूब गए. तीनों की तलाशी जारी है. लोग आशंका जता रहे हैं कि इतनी देर होने पर तीनों की मौत हो गई होगी. फिलहाल जब तक शव बरामद नहीं हो जाता कुछ भी नहीं कहा जा सकता.