ETV Bharat / state

पटना: शाहपुर में 40 नाइट्रोजन गैस सिलेंडर के साथ 3 गिरफ्तार - ऑक्सीजन की कालाबाजारी

अब प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहे तो लोग नाइट्रोजन गैस सिलेंडर में ही ऑक्सीजन भर रहे हैं. गैस भरने के बाद उसकी कालाबाजारी भी कर रहे हैं. इसकी भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन लोगों को हिरासत में लिया. 40 सिलेंडर भी जब्त किये गए.

नाइट्रोजन सिलेंडर जब्त
नाइट्रोजन सिलेंडर जब्त
author img

By

Published : May 23, 2021, 10:46 AM IST

पटना: देश भर में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, बिहार में ऑक्सीजन के अभाव में लोगों की मौत भी हो रही है. ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी चरम पर है. ताजा मामला दानापुर अनुमंडल अंतर्गत शाहपुर के दियारा गंगहारा का है. पुलिस ने नाइट्रोजन के सिलेंडर को ऑक्सीजन सिलेंडर में बदलते तीन लोगों को 40 सिलेंडरों के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस तीनों से पुछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें- केंद्र ने बढ़ाई बिहार की ऑक्सीजन आवंटन सीमा, अब प्रदेश को 274 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की होगी आपूर्ति

गुजरात से लाए थे सिलेंडर
शाहपुर पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गंगहारा में कुछ लोग ऑक्सीजन सिलेंडर लाकर रखे हैं. जब वहां छापेमारी की गयी तो 40 नाइट्रोजन सिलेंडर मिले. जो काले रंग के थे. ग्रेडिंग मशीन से उसका रंग बदला जा रहा था. नाइट्रोजन सिलेंडर को ऑक्सीजन सिलेंडर में बदला जा रहा था. इन लोगों द्वारा पटना के एक अस्पताल में ये सभी सिलेंडर भेजे जाने थे. 50 सिलेंडर गुजरात से लाए गये थे.

पूछताछ के बाद होगी आगे की कार्रवाई
उन्होंने बताया कि नाइट्रोजन सिलेंडर को ऑक्सीजन सिलेंडर में बदलना अपराध है. इस मामले में सोनपुर के पहलेजा निवासी अनिल महतो, शाहपुर के शंकरपुर निवासी संतोष कुमार और गंगहारा निवासी संतोष कुमार गिरफ्तार किए गए हैं. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही सभी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

'40 नाइट्रोजन गैस सिलेंडर जब्त कियाे गये हैं. तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. तीनों आरोपियों ने नाइट्रोजन गैस सिलेंडर को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर में बदलकर 10 सिलेंडर महुआ में कृष्णा अस्पताल को बेचा था जिसे डॉक्टरों ने रिजेक्ट कर दिया था.' -सुबोध कुमार, थाना अध्यक्ष

यह भी पढ़ें- बिहार को डब्लूएचओ ने 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए: मंगल पांडेय

पटना: देश भर में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, बिहार में ऑक्सीजन के अभाव में लोगों की मौत भी हो रही है. ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी चरम पर है. ताजा मामला दानापुर अनुमंडल अंतर्गत शाहपुर के दियारा गंगहारा का है. पुलिस ने नाइट्रोजन के सिलेंडर को ऑक्सीजन सिलेंडर में बदलते तीन लोगों को 40 सिलेंडरों के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस तीनों से पुछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें- केंद्र ने बढ़ाई बिहार की ऑक्सीजन आवंटन सीमा, अब प्रदेश को 274 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की होगी आपूर्ति

गुजरात से लाए थे सिलेंडर
शाहपुर पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गंगहारा में कुछ लोग ऑक्सीजन सिलेंडर लाकर रखे हैं. जब वहां छापेमारी की गयी तो 40 नाइट्रोजन सिलेंडर मिले. जो काले रंग के थे. ग्रेडिंग मशीन से उसका रंग बदला जा रहा था. नाइट्रोजन सिलेंडर को ऑक्सीजन सिलेंडर में बदला जा रहा था. इन लोगों द्वारा पटना के एक अस्पताल में ये सभी सिलेंडर भेजे जाने थे. 50 सिलेंडर गुजरात से लाए गये थे.

पूछताछ के बाद होगी आगे की कार्रवाई
उन्होंने बताया कि नाइट्रोजन सिलेंडर को ऑक्सीजन सिलेंडर में बदलना अपराध है. इस मामले में सोनपुर के पहलेजा निवासी अनिल महतो, शाहपुर के शंकरपुर निवासी संतोष कुमार और गंगहारा निवासी संतोष कुमार गिरफ्तार किए गए हैं. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही सभी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

'40 नाइट्रोजन गैस सिलेंडर जब्त कियाे गये हैं. तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. तीनों आरोपियों ने नाइट्रोजन गैस सिलेंडर को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर में बदलकर 10 सिलेंडर महुआ में कृष्णा अस्पताल को बेचा था जिसे डॉक्टरों ने रिजेक्ट कर दिया था.' -सुबोध कुमार, थाना अध्यक्ष

यह भी पढ़ें- बिहार को डब्लूएचओ ने 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए: मंगल पांडेय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.