ETV Bharat / state

इंडिया गठबंधन को लेकर नीतीश का दर्द छलका तो बीजेपी ने कहा- 'गठबंधन के पास नहीं है कोई विकल्प' - इंडिया गठबंधन

CM Nitish Kumar on INDIA Alliance : पटना के मिलर स्कूल मैदान में गुरुवार को सीपीई की भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली थी. इस रैली में सीएम नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से कोई रुचि नहीं है. उनका फोकस 5 राज्यों में हो रहे चुनावों पर है. उसी में वो व्यस्त चल रहे हैं. इस पर भाजपा नेताओं ने गंठबंधन को आड़े हाथों लिया. पढ़ें, विस्तार से.

मनोज शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता
मनोज शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 2, 2023, 10:08 PM IST

मनोज शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता.

पटनाः इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है, इस बात की बानगी उस समय देखने को मिली जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सम्मेलन में पहुंचे थे. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कहा कि कांग्रेस अभी इंडिया गठबंधन पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. कांग्रेस अभी पूरी तरह से पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव पर फोकस कर रही है. नीतीश कुमार के बयान के बाद भाजपा नेता पूरी तरह से इंडिया गठबंधन पर हमलावर हो गए. उनका कहना है कि यह गठबंधन अब आगे नहीं चलने वाला है.

"जिस दिन से इंडिया गठबंधन बनने की बात हो रही थी उस दिन से यह लग रहा था कि केवल नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए है. भाजपा का जो 10 साल का शासन है, उससे ये लोग इतने डरे हुए हैं कि कई लोग मिलकर एक विकल्प देना चाह रहे हैं. लेकिन स्वाभाविक है कि उनके पास ना कोई मुद्दा था, ना कोई नेतृत्व. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसमें अपने आप को स्थापित करना चाह रहे थे, अब नीतीश कुमार की कोई भी क्रेडिबिलिटी नहीं है."- मनोज शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता

नीतीश को बिहार के लोग नेता नहीं मानतेः मनोज शर्मा ने कहा कि विपक्षी दलों की पटना में हुई बैठक पूरी तरह से असफल थी. उसमें लालू यादव के बोल अलग थे और नीतीश के बोल अलग थे. उसके बाद जो बेंगलुरु की बैठक हुई, वहां पूरे शहर में नीतीश कुमार के फैलियर होने का पोस्टर लगा दिया गया. वह पोस्टर क्यों लगाए गए? किसने लगवाया? उसके बाद जब मुंबई की बैठक हुई तो नीतीश कुमार जी ने यहां से 100 लोगों को वहां पहले से ही भेज दिया था और अपने पक्ष में पोस्टर लगवाए थे.

कोई राजनीतिक विकल्प नहींः भाजपा नेता ने कहा कि यह पहले दिन से स्पष्ट था कि इस गठबंधन का भविष्य नहीं है. नीतीश कुमार की जो महत्वाकांक्षा है उस महत्वाकांक्षा को बिहार के लोग मानने को तैयार नहीं है, तो पूरे देश के लोग कैसे मानेंगे. यह तो हश्र होना ही था. जब भाजपा प्रवक्ता से यह पूछा गया कि सीपीआई सचिव अमरजीत कौर ने कहा है कि हर सीट पर गठबंधन हो ऐसा संभव नहीं है तो बीजेपी प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा कि इनके पास कहने को कुछ बचा नहीं है. यह कौन सा राजनीतिक विकल्प दे रहे? इन्हें यह भी मालूम नहीं है.

रैली में क्या कहा था नीतीश ने: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि अभी इंडिया गठबंधन में कांग्रेस पूरी तरह से 5 विधानसभा चुनावों पर फोकस कर रही है. उनको अभी गठबंधन से कोई इंटरेस्ट नहीं है. यही वजह है कि INDIA गठबंधन में कोई काम नहीं हो रहा है. कांग्रेस गठबंधन में कोई रुचि नहीं दिखा रही है. बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव है.

इसे भी पढ़ेंः 'INDIA गठबंधन में सभी सीटों पर शेयरिंग संभव नहीं', CPI सचिव अमरजीत कौर का कन्हैया कुमार पर बड़ा बयान

इसे भी पढ़ेंः 'बीजेपी ने देश का क्या हाल बना रखा है, जनता करेगी इसका हिसाब'- CPI की रैली में गरजे डी राजा

इसे भी पढ़ेंः 'जब तक भाजपा नहीं भागेगी तब तक बेरोजगारों, किसानों और गरीबों के हालात ठीक नहीं होने वाले'- CPI की रैली में बोले तेजस्वी

मनोज शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता.

पटनाः इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है, इस बात की बानगी उस समय देखने को मिली जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सम्मेलन में पहुंचे थे. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कहा कि कांग्रेस अभी इंडिया गठबंधन पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. कांग्रेस अभी पूरी तरह से पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव पर फोकस कर रही है. नीतीश कुमार के बयान के बाद भाजपा नेता पूरी तरह से इंडिया गठबंधन पर हमलावर हो गए. उनका कहना है कि यह गठबंधन अब आगे नहीं चलने वाला है.

"जिस दिन से इंडिया गठबंधन बनने की बात हो रही थी उस दिन से यह लग रहा था कि केवल नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए है. भाजपा का जो 10 साल का शासन है, उससे ये लोग इतने डरे हुए हैं कि कई लोग मिलकर एक विकल्प देना चाह रहे हैं. लेकिन स्वाभाविक है कि उनके पास ना कोई मुद्दा था, ना कोई नेतृत्व. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसमें अपने आप को स्थापित करना चाह रहे थे, अब नीतीश कुमार की कोई भी क्रेडिबिलिटी नहीं है."- मनोज शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता

नीतीश को बिहार के लोग नेता नहीं मानतेः मनोज शर्मा ने कहा कि विपक्षी दलों की पटना में हुई बैठक पूरी तरह से असफल थी. उसमें लालू यादव के बोल अलग थे और नीतीश के बोल अलग थे. उसके बाद जो बेंगलुरु की बैठक हुई, वहां पूरे शहर में नीतीश कुमार के फैलियर होने का पोस्टर लगा दिया गया. वह पोस्टर क्यों लगाए गए? किसने लगवाया? उसके बाद जब मुंबई की बैठक हुई तो नीतीश कुमार जी ने यहां से 100 लोगों को वहां पहले से ही भेज दिया था और अपने पक्ष में पोस्टर लगवाए थे.

कोई राजनीतिक विकल्प नहींः भाजपा नेता ने कहा कि यह पहले दिन से स्पष्ट था कि इस गठबंधन का भविष्य नहीं है. नीतीश कुमार की जो महत्वाकांक्षा है उस महत्वाकांक्षा को बिहार के लोग मानने को तैयार नहीं है, तो पूरे देश के लोग कैसे मानेंगे. यह तो हश्र होना ही था. जब भाजपा प्रवक्ता से यह पूछा गया कि सीपीआई सचिव अमरजीत कौर ने कहा है कि हर सीट पर गठबंधन हो ऐसा संभव नहीं है तो बीजेपी प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा कि इनके पास कहने को कुछ बचा नहीं है. यह कौन सा राजनीतिक विकल्प दे रहे? इन्हें यह भी मालूम नहीं है.

रैली में क्या कहा था नीतीश ने: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि अभी इंडिया गठबंधन में कांग्रेस पूरी तरह से 5 विधानसभा चुनावों पर फोकस कर रही है. उनको अभी गठबंधन से कोई इंटरेस्ट नहीं है. यही वजह है कि INDIA गठबंधन में कोई काम नहीं हो रहा है. कांग्रेस गठबंधन में कोई रुचि नहीं दिखा रही है. बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव है.

इसे भी पढ़ेंः 'INDIA गठबंधन में सभी सीटों पर शेयरिंग संभव नहीं', CPI सचिव अमरजीत कौर का कन्हैया कुमार पर बड़ा बयान

इसे भी पढ़ेंः 'बीजेपी ने देश का क्या हाल बना रखा है, जनता करेगी इसका हिसाब'- CPI की रैली में गरजे डी राजा

इसे भी पढ़ेंः 'जब तक भाजपा नहीं भागेगी तब तक बेरोजगारों, किसानों और गरीबों के हालात ठीक नहीं होने वाले'- CPI की रैली में बोले तेजस्वी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.