ETV Bharat / state

तेजस्वी-राबड़ी के निशाने पर फिर आए नीतीश, ट्वीट कर कहा- बिहार में पनप रहा है AK-47 का बाजार - Tejaswi yadav and Rabri devi lashes out at CM Nitish Kumar

बेलगाम अपराध के मद्देनजर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. साथ ही पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी राज्य सरकार पर कटाक्ष किया.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 5:23 PM IST

पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर एक के बाद एक कई ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है. अपने ट्वीट के जरिए तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में सुशासन खत्म हो गया और अब कुशासन का राज है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी राज्य सरकार पर कटाक्ष किया.

पेश है रिपोर्ट

तेजस्वी ने किया ट्वीट
पूर्व डिप्टी सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि बिहार के कारागार अपराधियों के सबसे सुरक्षित ऐशगाह बन गए है. सर्व विदित है सीएम आवास से बलात्कारियों, तस्करों, शराब और भूमाफियाओं को लाइसेंस टू किल मिलता है. अवैध एके-47 का बाजार पनप गया है. अहंकार के नशे में धुत बेलगाम सत्तारूढ़ विधायक लोगों को धमका रहे हैं.

  • बिहार के कारागार अपराधियों के सबसे सुरक्षित ऐशगाह बन गए है। सर्वविदित है सीएम आवास से बलात्कारियों, तस्करों, शराब और भूमाफ़ियाओं को License to Kill मिलता है। अवैध AK-47 का बाज़ार पनप गया है।अहंकार के नशे में धूत बेलगाम सत्तारूढ़ विधायक लोगों को धमका रहे हैhttps://t.co/yS0c0p0QpH

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डबल इंजन की सरकार पर राबड़ी का कटाक्ष
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने ट्वीट में लिखा कि बातें डबल इंजन की, लेकिन यहां कोई इनको घिसा-पिटा चक्का भी नहीं दे रहा. नीतीश जी को यूपीए का शासनकाल याद आ रहा होगा, जब लालू जी के अथक प्रयासों से तत्कालीन यूपीए सरकार ने 2004-14 के कार्यकाल में एनडीए की बिहार सरकार को 1 लाख 44 हज़ार करोड़ की धनराशि आवंटित की थी.

  • बातें डबल इंजन की लेकिन यहाँ कोई इनको घिसा-पिटा चक्का भी नहीं दे रहा।नीतीश जी को UPA का शासनकाल याद आ रहा होगा जब लालू जी के अथक प्रयासों से तत्कालीन यूपीए सरकार ने 2004-14 के कार्यकाल में NDA की बिहार सरकार को 1 लाख 44 हज़ार करोड़ की धनराशि आवंटित की थी।https://t.co/p3MuXYaYSO

    — Rabri Devi (@RabriDeviRJD) September 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर एक के बाद एक कई ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है. अपने ट्वीट के जरिए तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में सुशासन खत्म हो गया और अब कुशासन का राज है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी राज्य सरकार पर कटाक्ष किया.

पेश है रिपोर्ट

तेजस्वी ने किया ट्वीट
पूर्व डिप्टी सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि बिहार के कारागार अपराधियों के सबसे सुरक्षित ऐशगाह बन गए है. सर्व विदित है सीएम आवास से बलात्कारियों, तस्करों, शराब और भूमाफियाओं को लाइसेंस टू किल मिलता है. अवैध एके-47 का बाजार पनप गया है. अहंकार के नशे में धुत बेलगाम सत्तारूढ़ विधायक लोगों को धमका रहे हैं.

  • बिहार के कारागार अपराधियों के सबसे सुरक्षित ऐशगाह बन गए है। सर्वविदित है सीएम आवास से बलात्कारियों, तस्करों, शराब और भूमाफ़ियाओं को License to Kill मिलता है। अवैध AK-47 का बाज़ार पनप गया है।अहंकार के नशे में धूत बेलगाम सत्तारूढ़ विधायक लोगों को धमका रहे हैhttps://t.co/yS0c0p0QpH

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डबल इंजन की सरकार पर राबड़ी का कटाक्ष
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने ट्वीट में लिखा कि बातें डबल इंजन की, लेकिन यहां कोई इनको घिसा-पिटा चक्का भी नहीं दे रहा. नीतीश जी को यूपीए का शासनकाल याद आ रहा होगा, जब लालू जी के अथक प्रयासों से तत्कालीन यूपीए सरकार ने 2004-14 के कार्यकाल में एनडीए की बिहार सरकार को 1 लाख 44 हज़ार करोड़ की धनराशि आवंटित की थी.

  • बातें डबल इंजन की लेकिन यहाँ कोई इनको घिसा-पिटा चक्का भी नहीं दे रहा।नीतीश जी को UPA का शासनकाल याद आ रहा होगा जब लालू जी के अथक प्रयासों से तत्कालीन यूपीए सरकार ने 2004-14 के कार्यकाल में NDA की बिहार सरकार को 1 लाख 44 हज़ार करोड़ की धनराशि आवंटित की थी।https://t.co/p3MuXYaYSO

    — Rabri Devi (@RabriDeviRJD) September 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:तेजस्वी यादव ने एक बार फिर एक के बाद एक कई ट्वीट करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है। तेजस्वी के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी डबल इंजन सरकार पर कटाक्ष किया है। नेता प्रतिपक्ष नेता नीतीश कुमार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। तेजस्वी ने ट्वीट किया कि बिहार में सुशासन खत्म हो गया और अब कुशासन का राज है।


Body:बिहार में हाल ही में जेल में कैदी द्वारा बर्थडे पार्टी मनाने का विजुअल वायरल हुआ इसके पहले एके-47 लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था इधर गोपालगंज में ठेकेदार को जिंदा जलाकर मारने की घटना भी सामने आई है इन सब को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने सीधे नीतीश कुमार पर हमला बोला है । राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं और नीतीश कुमार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार को यह सोचना पड़ेगा कि लालू यादव के राज के समय बिहार को केंद्र से कितनी राशि मिलती थी और अब क्या स्थिति हो गई है।


Conclusion:पीटीसी के साथ व्हाट्सएप पर भेजे गए ट्वीट की तस्वीर लगा सकते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.