पटना: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक बयानबाजी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. सभी नेता एक-दूसरे को घेरने में लगे हैं. इस होड़ में भाषा की मर्यादा गौण है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए और नेता गिरिराज सिंह को अंग्रेजों के चमचा बताया है. उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष आज भी अंग्रेजों का गुलाम है.
दरअसल, सुशील मोदी ने एक बयान दिया था कि आरजेडी अपराधियों की पार्टी है इस पर हमला तेज करते हुए तेजस्वी ने कहा है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड घिनौना पाप था. बच्चियों के साथ अत्याचार हुए. इस कुकर्म में जो लोग शामिल थे वह सब आज एकसाथ हैं. नीतीश कुमार को लपेटते हुए उन्होंने कहा कि कांड के मुख्य आरोपी से पलटू चाचा के पारिवारिक संबंध हैं.
सुमो के परिवार पर उठाया सवाल
नेता प्रतिपक्ष ने उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी के परिवार पर भी तंज कसा है. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा है कि सुशील मोदी बताएं कि उनके भाई आरके मोदी साइकिल पर कपड़ा बेचते थे. फिर अचानक पूरे देश में आशियाना कैसे बनाने लगे.
'सेना के नाम पर मांग रहे हैं वोट'
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पलटू चाचा की दशा दयनीय है. पहले वह अपने चेहरे पर वोट मांगते थे और आज सेना, पुलवामा हमला, एयर स्ट्राइक के नाम पर मांग रहे हैं.