पटना: बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) के मानसून सत्र (Monsoon Session) के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को घेरा. तेजस्वी ने एक ओर जहां छात्राओं को प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने का मुद्दा उठाया तो वहीं, नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Education Minister Vijay Chaudhary) से पूछा कि आखिर तमाम दावों के बावजूद बिहार लगातार पिछड़ क्यों रहा है.
ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा: 30 जुलाई तक विपक्ष ने किया सदन का बहिष्कार, सरकार पर लगाया मनमानी का आरोप
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने स्वीकार किया है कि बिहार सबसे निचले पायदान पर है, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि लगातार हर साल बिहार पिछड़ता क्यों जा रहा है. आखिर इसका कारण क्या है. बिहार 28वें-29वें स्थान पर है. तो मंत्री बताएं कि गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं. मात्र कोरोना का रोना रोने से बिहार का भविष्य सुधरने वाला नहीं है.
"शिक्षा मंत्री ने स्वीकार किया है कि बिहार सबसे निचले पायदान पर है, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं. मात्र कोरोना को रोना रोने से बिहार का भविष्य सुधरने वाला नहीं है"- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में भले ही हम पीछे हों, लेकिन वो मानक सही नहीं है. विकसित और विकासशील राज्यों को मापने का पैमाना एक नहीं होना चाहिए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम कहां खड़े हैं, यह महत्वपूर्ण नहीं बल्कि हम जा किधर जा रहे हैं, ये अहम है. रिपोर्ट चाहे जो हो, लेकिन हम इतना जरूर कहेंगे कि बिहार आगे बढ़ रहा है.
"हमने तो कहा कि हम कहां खड़े हैं, इससे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि हम जा किधर रहे हैं. हम नीचे भले हैं, लेकिन पहले से बहुत आगे बढ़े हैं"- विजय चौधरी, शिक्षा मंत्री
सत्र के दूसरे दिन तेजस्वी यादव ने छात्राओं को प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने का मुद्दा भी उठाया. प्रश्नोत्तर काल के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि काफी लंबे अरसे से छात्राओं को उनकी प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही है. वहीं, इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने खुद ही स्वीकार किया कि छात्राओं को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही है और इसकी वजह कोरोना संक्रमण है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिन्होंने स्नातक की परीक्षा पास की है, उन्हें कोरोना वायरस के कारण पिछले डेढ़ साल में प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पाई है. साथ ही कहा कि, लगातार इस योजना के तहत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दे रहे हैं. लेकिन कोरोना वायरस के कारण थोड़ी परेशानी हुई है. जिसके कारण छात्राओं को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पायी है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी के प्रस्ताव पर सरकार का जवाब- '23 मार्च की घटना लोकतंत्र को कलंकित करनेवाली थी'
वहीं, तेजस्वी यादव का कहना था कि, सरकार ये किस तरह की योजना चला रही है जिसका लाभ छात्राओं को नहीं मिल रहा है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने सरकार पर आरोप लगाया है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार योजनाओं का संचालन करते हैं. लेकिन हकीकत तो यहां कुछ और ही है. और हकीकत यह है कि, प्रोत्साहन राशि छात्राओं को मुहैया कराई ही नहीं जा रही है. फिलहाल, इस मामले में सरकार ने खुद ही हामी भरते हुए कहा है कि, कोरोना के कारण छात्राओं को राशि नहीं मिल पायी है.