पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर बेरोजगारी को लेकर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार मानव श्रृंखला बनाकर जनता के पैसे को बर्बाद कर रहे हैं. जबकि मानव श्रृंखला तो बेरोजगारी पर बनानी चाहिए. तब यह पता चलेगा कि बिहार में कितने बेरोजगार हैं. साथ ही तेजस्वी यादव ने फरवरी महीने से पूरे राज्य में बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने की घोषणा की है.
बिहार में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. इससे बिहार के युवा परेशान हैं. जबकि नीतीश कुमार मानव श्रृंखला बनाने के नाम पर जनता के पैसे लूट रहे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम सबसे पहले युवाओं को रोजगार देने की व्यवस्था करेंगे.
डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग
कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम ने तेजस्वी यदाव ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें राज्य में डोमिसाइल नीति लागू करनी चाहिए. इससे बिहार के युवाओं को अपने राज्य में नौकरी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. राज्य में बिहार के ही युवाओं को रोजगार मिले ना कि बाहर के लोगों को.