पटना: कुछ ही घंटों में 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. ऐसे में नेताओं ने टीका टिप्पणी शुरू कर दी है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है और कहा है कि यह पलटूराम कभी भी पलटी मार सकते हैं. इनका कोई भरोसा नहीं है.
नीतीश कुमार पर हमला
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि नीतीश कुमार ने जो माला मोदी जी को पहनाई है. वह विदाई की माला है या कुछ और है. सब लोग जानते हैं कि हालत पतली है. उन्होंने कहा कि जितना सम्मान है बना लें, कल तो नतीजे सामने आ ही जाएंगे.
चाचा नीतीश बना रहे भूमिका
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे तो चाचा नीतीश पर शक है कि वह मानेंगे या नहीं. कल तक इंतजार कीजिए. वह तो अभी से भूमिका बांध रहे हैं विशेष राज्य पर. उन्होंने कहा कि इतने सालों से आप सरकार में हैं. बिहार में डबल इंजन की सरकार है तो क्यों नहीं ले आए विशेष राज्य का दर्जा?
'कब पलटी मार दें नीतीश कुमार कोई पता नहीं'
तेजस्वी ने कहा कि मतदान वाले दिन भी उन्होंने विशेष राज्य के दर्जे की मांग की है, लेकिन बीजेपी वाले कहते हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे सकते. उन्होंने कहा कि यह भूमिका बना रहे हैं, पता नहीं कब पलटी मार दें. उन्होंने कहा कि हमारे चाचा जी का ट्रैक रिकॉर्ड देखिए. उन्होंने कहा कि चिंता मत करिए मोदी जी या एनडीए की कोई सरकार नहीं बनने जा रही है.