पटनाः 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सब की नजर है. रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर के बिहार बीजेपी की ओर से 2 जनवरी को लव कुश यात्रा निकाली गई, जो 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी. इसको लेकर बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने तंज कसा है. कहा कि बीजेपी कभी राम रथ यात्रा निकालते हैं तो इस बार राम के पुत्र लव कुश यात्रा निकाल रहे हैं. इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है.
'भगवान पर राजनीति करती है भाजपा': तेज प्रताप ने कर्नाटक चुनाव को याद दिलाते हुए कहा कि ये लोग भगवान पर राजनीति करते हैं. तेज प्रताप का कहना है कि कर्नाटक चुनाव में हनुमान जी का नाम लेकर वोट लेने का प्रयास किया गया था, लेकिन हनुमान जी ने गदा मारा तो सब कुछ खत्म हो गया. इसबार ऐसा न हो कि भगवान राम और उनके बेटे लव कुश तीर ही मार दें.
"कोई समाज उनके साथ नहीं है. जब से इंडिया महागठबंधन का आगाज हुआ है, पूरे देश में इंडिया महागठबंधन का साथ देने के लिए लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. पहले ये लोग राम को लेकर यात्रा निकाले और अब लव कुश यात्रा निकाल रहे हैं. पिछली बार चुनाव में हनुमान जी का गदा लगा था. इस बार ऐसा न हो कि राम और उनके बेटे लव कुश का तीर धनुष लग जाए." -तेज प्रताप यादव, पर्यावरण मंत्री
'इंडिया गठबंधन का झंडा लहराएगा': इस दौरान तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने के मामले पर कहा कि हम तो चाहते ही हैं, लेकिन हमारे चाहने से क्या होता है? जिसको बनना होगा बन जाएगा. हम तो सभी लोगों को सपोर्ट करते हैं. हमारे सपोर्ट करने से क्या होता है. इंडिया गठबंधन पूरी तरह मजबूत है. आने वाले समय में इंडिया गठबंधन का झंडा लहराएगा.
यह भी पढ़ेंः नीतीश के वोट बैंक पर भाजपा की नजर, सम्राट चौधरी करेंगे लव कुश रथ यात्रा की शुरुआत, 22 जनवरी को अयोध्या में समापन