पटना: लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और उनके पीए को जान से मारने की धमकी मिली है. दोनों को ये धमकी अंजान फोन कॉल से दी गई है. तेज प्रताप यादव के पीए सृजन के फोन पर सुबह 10:37 बजे कॉल आई थी. कॉल पर तेज प्रताप यादव और उनके पीए को जान से मारने की धमकी दी थी.
धमकी मिलने के बाद तेज प्रताप और उनके पीए ने सचिवालय थाना पहुंचकर मामला दर्ज करा दिया है. उन्होंने आवेदन पत्र में जिस नंबर से कॉल आयी थी, उसका जिक्र किया है. साथ ही लिखा है कि कॉल करने वाले ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है.
मेरे फैसले के खिलाफ क्यों
मिली जानकारी के अनुसार, जिस युवक ने तेज प्रताप को धमकी दी है उसने धमकाते हुए कहा है कि तेज उसके फैसले के विरोध में क्यों जा रहे हैं. बता दें कि तेज प्रताप ने बीते सोमवार नया स्टैंड लेते हुए लालू-राबड़ी मोर्चा बनाया है. इसके तहत वो सारण से चुनाव लड़ने का मन बना रहे है, बशर्ते अगर उनकी मां राबड़ी देवी यहां से चुनाव नहीं लड़ती है तो.
- — Etv Bihar (@etvbharatbihar) April 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) April 2, 2019
">— Etv Bihar (@etvbharatbihar) April 2, 2019
पुलिस सक्रिय
इस पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. तेज प्रताप ने जो नंबर दिया है, उसे ट्रेस किया जा रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही शरारती तत्व को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.