ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए चलाया जा रहा टीका एक्सप्रेस: मंगल पांडे - black fungus in bihar

बिहार में लॉकडाउन के कारण संक्रमण के रफ्तार में गिरावट आई है और अब सरकार ब्लैक फंगस के साथ-साथ वैक्सीनेशन पर ध्यान केंद्रित कर रही है. राज्य में टीकाकरण को गति देने के लिए 'वैक्सीन वाहन' चलाया जा रहा है.

patna
वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए चलाया जा रहा टीका एक्सप्रेस
author img

By

Published : May 25, 2021, 3:34 PM IST

पटना: बिहार में संक्रमण की रफ्तार 2% के आस पास आकर सिमट गई है. संक्रमण में कमी के बाद बिहार सरकार राहत की सांस ले रही है. सरकार अब ब्लैक फंगस की ओर ध्यान केंद्रित कर रही है. इसके अलावा टीकाकरण को गति देने के लिए भी सरकार ने योजना पर काम करना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इसी को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों में वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए टीका एक्सप्रेस चलाया जा रहा है, जिससे एक दिन में हर वाहन को अधिकतम 200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें...पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली, कहा- 'कोरोना योद्धाओं का कार्य सराहनीय'

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की कुछ मुख्य बातें :

  • राज्य में लाॅकडाउन का खासा असर देखने को मिल रहा है. लाॅकडाउन और बेहतर चिकित्सकीय प्रबंधन के कारण जहां संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है, वहीं काफी संख्या में लोग कोरोना को मात देकर अपने घर में स्वस्थ जीवन जी रहे हैं. बावजूद इसके सरकार कोरोना और ब्लैक फंगस जैसी महामारी से निपटने के लिए दीर्घकालीन योजना पर काम कर रही है.
  • इसके लिए अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने के साथ-साथ उसे आवश्यक उपकरणों से भी सुसज्जित किया जा रहा है, ताकि आने वाले समय में ऐसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का और बेहतर उपचार हो सके. कोरोनाकाल में राज्य में लगभग 4250 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 1150 बाइपैप और 750 से अधिक वेंटिलेटर अस्पतालों में उपलब्ध कराये गये हैं.
  • ग्रामीण क्षेत्रों में 45 वर्ष से अधिक लोगों के वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए टीका एक्सप्रेस चलाया जा रहा है, जिससे एक दिन में हर वाहन को अधिकतम 200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क आरटीपीसीआर जांच के लिए मोबाइल वैन भी भ्रमण कर रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को 24 घंटे में परिणाम मिल सकेगा.
  • 10 दिनों में संक्रमण दर में भारी गिरावट आयी है. पहले जहां कोरोना मरीजों आंकड़ा प्रतिदिन 15 हजार पार कर गया था, वहीं लाॅकडाउन लगने के बाद मरीजों की संख्या 3 हजार के करीब आ गया है. इसके लिए राज्य की जनता धन्यवाद की पात्र है. जिन्होंने लाॅकडाउन का पालन कर राज्य को कोरोनामुक्त करने की दिशा में अपनी एकजुटता दिखायी.
  • राज्यवासियों की सक्रियता और जागरूकता का ही परिणाम है कि संक्रमण दर करीब 2 फीसदी के करीब आ गया है, तो रिकवरी रेट करीब 94 फीसदी तक पहुंच गया है. सरकार के बेहतर प्रयासाों और लोगों के सहयोग एवं जागरूकता से स्वास्थ्य विभाग कोरोना को मात देने की दिशा में सफल हो रहा है.
  • स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्यवासियों से अपील कर कहा कि वे सरकार द्वारा लाॅकडाउन को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पूर्व की तरह पालन कर कोरोना को भगाने में सरकार का साथ दें. दो गज की दूरी को जरूरी समझ मुंह पर मास्क अवश्य लगायें, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके.
  • साथ ही पहला डोज ले चुके लोग तय समय पर कोरोना टीका का दूसरा डोज भी अवश्य लें. वहीं 18 से अधिक आयु वर्ग के लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीका लें, ताकि शरीर में एंटी बाॅडी कोरोना से लड़ने के लिए बन सके.

ये भी पढ़ें...गया सेंट्रल जेल में चलाया गया टीकाकरण अभियान, 1171 कैदियों को दिया गया डोज

ये भी पढ़ें...बेतिया में यास तूफान का कहर: तेज आंधी के कारण बीच सड़क पर गिरा पेड़, देवर-भाभी घायल

पटना: बिहार में संक्रमण की रफ्तार 2% के आस पास आकर सिमट गई है. संक्रमण में कमी के बाद बिहार सरकार राहत की सांस ले रही है. सरकार अब ब्लैक फंगस की ओर ध्यान केंद्रित कर रही है. इसके अलावा टीकाकरण को गति देने के लिए भी सरकार ने योजना पर काम करना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इसी को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों में वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए टीका एक्सप्रेस चलाया जा रहा है, जिससे एक दिन में हर वाहन को अधिकतम 200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें...पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली, कहा- 'कोरोना योद्धाओं का कार्य सराहनीय'

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की कुछ मुख्य बातें :

  • राज्य में लाॅकडाउन का खासा असर देखने को मिल रहा है. लाॅकडाउन और बेहतर चिकित्सकीय प्रबंधन के कारण जहां संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है, वहीं काफी संख्या में लोग कोरोना को मात देकर अपने घर में स्वस्थ जीवन जी रहे हैं. बावजूद इसके सरकार कोरोना और ब्लैक फंगस जैसी महामारी से निपटने के लिए दीर्घकालीन योजना पर काम कर रही है.
  • इसके लिए अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने के साथ-साथ उसे आवश्यक उपकरणों से भी सुसज्जित किया जा रहा है, ताकि आने वाले समय में ऐसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का और बेहतर उपचार हो सके. कोरोनाकाल में राज्य में लगभग 4250 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 1150 बाइपैप और 750 से अधिक वेंटिलेटर अस्पतालों में उपलब्ध कराये गये हैं.
  • ग्रामीण क्षेत्रों में 45 वर्ष से अधिक लोगों के वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए टीका एक्सप्रेस चलाया जा रहा है, जिससे एक दिन में हर वाहन को अधिकतम 200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क आरटीपीसीआर जांच के लिए मोबाइल वैन भी भ्रमण कर रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को 24 घंटे में परिणाम मिल सकेगा.
  • 10 दिनों में संक्रमण दर में भारी गिरावट आयी है. पहले जहां कोरोना मरीजों आंकड़ा प्रतिदिन 15 हजार पार कर गया था, वहीं लाॅकडाउन लगने के बाद मरीजों की संख्या 3 हजार के करीब आ गया है. इसके लिए राज्य की जनता धन्यवाद की पात्र है. जिन्होंने लाॅकडाउन का पालन कर राज्य को कोरोनामुक्त करने की दिशा में अपनी एकजुटता दिखायी.
  • राज्यवासियों की सक्रियता और जागरूकता का ही परिणाम है कि संक्रमण दर करीब 2 फीसदी के करीब आ गया है, तो रिकवरी रेट करीब 94 फीसदी तक पहुंच गया है. सरकार के बेहतर प्रयासाों और लोगों के सहयोग एवं जागरूकता से स्वास्थ्य विभाग कोरोना को मात देने की दिशा में सफल हो रहा है.
  • स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्यवासियों से अपील कर कहा कि वे सरकार द्वारा लाॅकडाउन को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पूर्व की तरह पालन कर कोरोना को भगाने में सरकार का साथ दें. दो गज की दूरी को जरूरी समझ मुंह पर मास्क अवश्य लगायें, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके.
  • साथ ही पहला डोज ले चुके लोग तय समय पर कोरोना टीका का दूसरा डोज भी अवश्य लें. वहीं 18 से अधिक आयु वर्ग के लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीका लें, ताकि शरीर में एंटी बाॅडी कोरोना से लड़ने के लिए बन सके.

ये भी पढ़ें...गया सेंट्रल जेल में चलाया गया टीकाकरण अभियान, 1171 कैदियों को दिया गया डोज

ये भी पढ़ें...बेतिया में यास तूफान का कहर: तेज आंधी के कारण बीच सड़क पर गिरा पेड़, देवर-भाभी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.