सुपौल: बिहार के सुपौल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. इससे हड़कंप मच गया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
सुपौल में छात्र ने की आत्महत्या: मृतक छात्र की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी पंचायत के कर्णपट्टी वार्ड नंबर 13 निवासी बैद्यनाथ यादव का 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है. वह देवेंद्र यादव के मकान में रह कर पिछले 2 वर्षों से त्रिवेणीगंज में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. इसके साथ-साथ होम ट्यूशन भी बच्चों को पढ़ाते थे. मृतक के परिजन भी सूचना के बाद त्रिवेणीगंज पहुंचे हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दोस्तों का कॉल नहीं उठा रहा था: घटना के संबंध में बगल के कमरे में रह रहे दूसरे साथी ने मृतक छात्र के रिश्तेदार जदिया थाना क्षेत्र के परसागढ़ी निवासी राकेश कुमार ने बताया कि मुकेश के मोबाइल पर गुरुवार की शाम करीब 7 बजे से कॉल कर रहे थे लेकिन कॉल नहीं उठाया. तब हम अपने कमरे पर आए तो देखे कि मुकेश का कमरा अंदर से बंद है. छात्रों ने खिड़की से झांक कर देखा कि मुकेश संदिग्धवस्था में मृत पड़ा हुआ है.
सीटीईटी परीक्षा में फेल: मृतक के साथी राकेश ने बताया कि सीटीईटी परीक्षा रिजल्ट जारी किया गया था. उसके बाद से मुकेश अपने कमरे में बंद हो गया था. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि सीटीईटी परीक्षा फेल करने की वजह से वो तनाव में आ गया और आत्महत्या कर लिया. मृतक मुकेश दो भाइयों में सबसे छोटा था और पिछले 2 वर्षों से त्रिवेणीगंज में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ होम ट्यूशन भी बच्चों को पढ़ाते थे.
"संदिग्ध स्थिति में एक युवक की मौत हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है." - रामसेवक रावत, थानाध्यक्ष
नोट : अगर आप किसी मानसिक समस्या से जूझ रहे हैं, तो अपनी परेशानी अपने रिश्तेदारों या दोस्त को बताएं. सही समय पर सलाह और परामर्श से आत्महत्या से बचा जा सकता है और इसे रोकने में सफलता मिल सकती है. डिप्रेशन का इलाज थेरेपी और दवा से संभव है.
इन हेल्पलाइन नंबर से संकर्क कर सकते हैं, यह निशुल्क और गोपनीय है:-
- आसरा हेल्पलाइन: 080-25497777
- जीवनसाथी हेल्पलाइन: 18002333330
- टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर: 1800914416
- स्नेहा फाउंडेशन हेल्पलाइन नंबर- 04424640050 (24x7 उपलब्ध)
- iCall, TISS (टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज) - 9152987821
- ईमेल - icall@tiss.edu
- फेसबुक - iCALL Psychosocial Helpline
- एक्स - @iCALLhelpline
- NIMH हेल्पलाइन : 988
ये भी पढ़ें
- NIT पटना में आंध्र प्रदेश की छात्रा ने क्यों की खुदकुशी? पढ़ें इनसाइड स्टोरी - AP Student Suicide In NIT Patna
- कहीं आप भी तो गलती नहीं कर रहे हैं..! बिहार के मुजफ्फरपुर में 10 साल के छात्र का शव हॉस्टल से बरामद
- ट्रांसफर नहीं होने के कारण BPSC शिक्षक ने की खुदकुशी! मर्डर के एंगल से भी तफ्तीश शुरू
- OMG! बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में फेल होने पर लड़की ने पहाड़ से लगाई छलांग, ऐसे बची जान