पटना: कोई बच्चा शिक्षा से महरूम ना रह जाए इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से कोशिश जारी है. इसी के तहत प्रदेश के 80000 सरकारी स्कूलों में नए सत्र में दाखिला के लिए विशेष नामांकन अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- किचेन गार्डेन में उपजी सब्जियों का मिडे मिल में हो रहा उपयोग, बच्चे भी सीख रहे गुर
सरकारी स्कूलों में एडमिशन
सरकारी स्कूलों में नामांकन के लिए चल रहा विशेष अभियान 20 मार्च तक चलेगा. नामांकन के तरीके में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि अभी बच्चों को यह रियायत दी गई है कि अगर उनके पास आईडी प्रूफ उपलब्ध नहीं है तो ऐसे बच्चों का भी एडमिशन हो सकता है. बशर्ते कुछ दिनों बाद उन्हें आईडेंटिटी प्रूफ देना होगा.
'अच्छे तरीके से स्कूलों में पढ़ाई हो. कोरोना के कारण पिछले साल बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है. ऐसे में अब उनकी पढ़ाई जल्द से जल्द शुरू हो जाए. साथ ही बच्चों को पिछले क्लास की पढ़ाई भी कराई जाए क्योंकि बच्चे पिछले साल अच्छे तरीके से नहीं पढ़ पाए हैं.'- सुधांशु कुमार अभिभावक
यह भी पढ़ें- विद्यालयी बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम
20 लाख से अधिक नामांकन का लक्ष्य
20 लाख से अधिक बच्चों के नामांकन का लक्ष्य रखा गया है. बच्चों और अभिभावकों को जागरुक करने के लिए 10 मार्च से अभियान शुरू हुआ है. अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल में दाखिला कराने के लिए उत्सुक हैं और अभिभावक चाहते हैं कि बच्चों की पढ़ाई जल्द पटरी पर लौटे.
'सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए कई प्रयास कर रही है. और स्कूलों में पढ़ाई का माहौल भी बेहतर कर रही है. मेरे बच्चे अभी छोटे हैं मगर स्कूल जाने लायक हो गए हैं. ऐसे में बच्चों को अब स्कूल भेजेंगे.'- विनोद गुप्ता, अभिभावक
यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण: फिलहाल बंद नहीं होंगे स्कूल, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप लेगा फैसला
'विद्यालय में 14 मार्च से नामांकन शुरू होगा. क्योंकि अभी हाल ही में विभिन्न विद्यालयों के आठवीं के परिणाम आए हैं. ऐसे में आसपास के सभी मिडिल स्कूल से छात्र- छात्राएं संपर्क में हैं, जो इस सत्र में एडमिशन लेने के लिए उत्सुक हैं.'-डॉक्टर आजाद चंद्रशेखर प्रसाद चौरसिया, प्राचार्य मिलर हाई स्कूल
यह भी पढ़ें- शिक्षा विभाग विद्यार्थियों के भविष्य से कर रहा खिलवाड़, DM से छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन कर शिक्षक की मांग की
पटना के वीरचंद पटेल पथ में चलने वाले बालक मध्य विद्यालय की प्राचार्य कुमारी पूनम ने कहा "विद्यालय में नामांकन को लेकर अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है. अब तक 20 विद्यार्थियों का नामांकन हो चुका है. विद्यालय में पहले से जितने विद्यार्थी पढ़ रहे थे वह अभी भी पढ़ रहे हैं."
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र : मिड डे मील योजना में सरकारी स्कूल में भेजा गया पशुओं का चारा
पटना के तारामंडल बालिका मध्य विद्यालय की प्राचार्य शारदा कुमारी का कहना है "नए सत्र में नामांकन को लेकर पॉजिटिव रिस्पांस देखने को मिल रहा है. विद्यालय में लगभग 30 की संख्या में नामांकन हो चुके हैं और अभी भी कई छात्रों का नामांकन होना है."
मिल रहा पॉजिटिव रिस्पांस
उम्मीद की जा रही है कि इस साल पिछले साल की तुलना में अधिक विद्यार्थी स्कूल में नामांकन कराएंगे. क्योंकि काफी अधिक छात्र एडमिशन के लिए स्कूलों के संपर्क में हैं. सरकार की तरफ से छात्रों के नामांकन को लेकर जो जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसमें विद्यालय की तरफ से भी 50 छात्र और 6 शिक्षक शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर लगातार एडमिशन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं. लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि वह अपने बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराएं.