पटना: बिहार में एनडीए के नेतृत्व में नवगठित सरकार कोरोना संकटकाल में बजट पेश कर रही है. सरकार की ओर से उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद बिहार के लिए बजट पेश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में अलर्ट जारी
तार किशोर प्रसाद कर रहे है बजट पेश
वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद बजट पेश कर रहे हैं. तार किशोर प्रसाद विधानसभा के मुख्य द्वार पर पहुंचे. जहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन नेताओं ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया. किशोर प्रसाद लाल दायक के साथ विधानसभा पहुंचे और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
ये भी पढ़ें: जहरीली शराब से मौत और डीजल-पेट्रोल की मूल्यवृद्धि पर भाकपा माले का पैदल मार्च
सुशील मोदी की गैर मौजूदगी में बजट पेश
सुशील मोदी की गैर मौजूदगी में पहली बार तार किशोर प्रसाद बजट पेश कर रहे हैं. महामारी को देखते हुए लोगों की बजट से उम्मीदें काफी है. तार किशोर प्रसाद ने बजट भाषण शुरू कर दिया है.