ETV Bharat / state

टैक्स चोरी करने वाली 24 कंपनियों पर होगी कार्रवाई : सुशील मोदी - नरेन्द्र मोदी

वाणिज्य कर विभाग के राजस्व संग्रहण की समीक्षात्मक बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि समीक्षा के क्रम में 24 ऐसे फार्म पाए गए जिनमें से अधिकांश ने फर्जी कागजात के आधार पर निबंधन करा कर जाली बिल पर 840.92 करोड़ का कारोबार कर करवंचना किया है. ऐसे फार्म के खिलाफ वाणिज्य कर विभाग प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई कर रहा हैं.

सुशील मोदी
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 9:52 AM IST

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने जीएसटी के तहत टैक्स चोरी करने वाली 24 कंपिनयों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वाणिज्य विभाग की एक समीक्षा बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच के दौरान फर्जी कागजातों के आधार रजिस्ट्रेशन कराकर इन कंपनियों ने जाली बिल के आधार पर 840.92 करोड़ का कारोबार कर टैक्स चोरी की है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इनमें मुख्य रूप आयरन एंड स्टील, कोयला व रेडीमेड गारमेंट का कारोबार करने वाले फार्म हैं. सुशील मोदी ने राजस्व संग्रह में पिछले वर्ष 2017-18 की तुलना में 2018-19 में 26.17 प्रतिशत की रिकार्ड वृद्धि के लिए अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि 2019-20 के 29 हजार करोड़ राजस्व संग्रह के लक्ष्य को हासिल करना है. इस वर्ष 2 लाख 44 हजार, 609 नए डीलरों ने जीएसटी के अन्तर्गत निबंधन कराया है. नए निबंधित डीलरों के व्यापार स्थल का निरीक्षण कर उनकी जांच की जाएगी. इसके लिए 'जीएसटी फिल्ड विजिट' नाम से एक मोबाइल एप्प विकसित किया गया है.

  • जीएसटी के अन्तर्गत कर वंचना करने वाली
    24 कम्पनियों के खिलाफ कार्रवाई pic.twitter.com/G5IjJObH7L

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोचिंग संस्थान, रियल इस्टेट,निर्माण कार्य पर विशेष नजरदारी

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने रिटर्न दाखिल नहीं किया है लेकिन ई-वे बिल जेनरेट कर बाहर से माल मंगाया है वैसे लोगों की बिजनेस इंटेलिजेंस से पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही कोचिंग संस्थान, रियल इस्टेट,निर्माण कार्य करने वालों पर भी विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई है.

  • भोजपुर : जेल के पास अपराधियों ने की दनादन फायरिंग, पिस्टल लहराते हुए फरार
    https://t.co/KkPAXCLTiv#Crime #Bhojpur #Bihar

    — Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजस्व संग्रह पर समीक्षा

बैठक में टॉप टैक्सपेयर द्वारा विवरणी दाखिला की अद्यतन स्थिति, निर्धारित बकाया वसूली के लक्ष्य के विरुद्ध अंचलों द्वारा की गई कार्रवाई, व वित्तीय वर्ष 2019-20 की प्रथम तिमाही में हुए राजस्व संग्रह आदि की समीक्षा की गई.

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने जीएसटी के तहत टैक्स चोरी करने वाली 24 कंपिनयों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वाणिज्य विभाग की एक समीक्षा बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच के दौरान फर्जी कागजातों के आधार रजिस्ट्रेशन कराकर इन कंपनियों ने जाली बिल के आधार पर 840.92 करोड़ का कारोबार कर टैक्स चोरी की है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इनमें मुख्य रूप आयरन एंड स्टील, कोयला व रेडीमेड गारमेंट का कारोबार करने वाले फार्म हैं. सुशील मोदी ने राजस्व संग्रह में पिछले वर्ष 2017-18 की तुलना में 2018-19 में 26.17 प्रतिशत की रिकार्ड वृद्धि के लिए अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि 2019-20 के 29 हजार करोड़ राजस्व संग्रह के लक्ष्य को हासिल करना है. इस वर्ष 2 लाख 44 हजार, 609 नए डीलरों ने जीएसटी के अन्तर्गत निबंधन कराया है. नए निबंधित डीलरों के व्यापार स्थल का निरीक्षण कर उनकी जांच की जाएगी. इसके लिए 'जीएसटी फिल्ड विजिट' नाम से एक मोबाइल एप्प विकसित किया गया है.

  • जीएसटी के अन्तर्गत कर वंचना करने वाली
    24 कम्पनियों के खिलाफ कार्रवाई pic.twitter.com/G5IjJObH7L

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोचिंग संस्थान, रियल इस्टेट,निर्माण कार्य पर विशेष नजरदारी

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने रिटर्न दाखिल नहीं किया है लेकिन ई-वे बिल जेनरेट कर बाहर से माल मंगाया है वैसे लोगों की बिजनेस इंटेलिजेंस से पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही कोचिंग संस्थान, रियल इस्टेट,निर्माण कार्य करने वालों पर भी विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई है.

  • भोजपुर : जेल के पास अपराधियों ने की दनादन फायरिंग, पिस्टल लहराते हुए फरार
    https://t.co/KkPAXCLTiv#Crime #Bhojpur #Bihar

    — Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजस्व संग्रह पर समीक्षा

बैठक में टॉप टैक्सपेयर द्वारा विवरणी दाखिला की अद्यतन स्थिति, निर्धारित बकाया वसूली के लक्ष्य के विरुद्ध अंचलों द्वारा की गई कार्रवाई, व वित्तीय वर्ष 2019-20 की प्रथम तिमाही में हुए राजस्व संग्रह आदि की समीक्षा की गई.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.