पटना: लालू परिवार (Lalu Family) में बढ़ रहे विवाद को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर बड़ा जुबानी हमला किया है.
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप ने किसी को नहीं छोड़ा... बहन से लेकर भाई तक... चुन-चुनकर सबको कोसा
''ये झगड़ा तो और बढ़ने वाला है. इतिहास बताता है कि सत्ता के लालच में संघर्ष हुए हैं. बाप को मार दिया जाता था, भाई को मार दिया जाता था. सत्ता के लिए परिवारों में झगड़ा हम लोगों ने देखा है. ये तो अभी शुरूआत है.''- सुशील मोदी, सांसद, बीजेपी
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू फैमिली में तेजस्वी क्या गुल खिलाएंगे ये देखते जाइए. लालू फैमिली में एक नहीं आधा दर्जन से ज्यादा लोग दावेदार हैं. उन्होंने कहा कि अभी जो हो रहा है, वह कोई अनहोनी नहीं है, इसलिए आगे-आगे देखें और क्या-क्या होता है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी का तेज प्रताप को जवाब- 'आडवाणी को गिरफ्तार करने वाले लालू को बंधक नहीं बना सकते'
दरअसल, लालू परिवार में चल रही ताकत की जंग नये मोड़ पर पहुंच गई है. राजद (RJD) में मनमाफिक ताकत नहीं मिलने से नाराज तेज प्रताप किसी को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. इस बार निशाने पर अपने ही परिवार के लोग हैं. छोटे भाई तेजस्वी यादव, बड़ी बहन मीसा भारती और परिवार के अन्य लोगों को भी वह खुलकर कोस रहे हैं. तेज प्रताप ने किसी का नाम लिये बिना पिता लालू यादव को दिल्ली में बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया है.
वहीं, इस पूरे मामले में तेजस्वी यादव ने तेजप्रताप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो बातें कही जा रही है, वह लालू प्रसाद यादव के व्यक्तित्व से कतई मेल नहीं खाती हैं. बता दें कि बीमार चल रहे लालू दिल्ली में बड़ी बेटी मीसा भारती के घर में रह रहे हैं. पत्नी राबड़ी देवी भी उनके साथ हैं. इसके साथ ही तेजस्वी यादव का भी आना-जाना लगा रहता है. जानकार बताते हैं कि तेजस्वी यादव को राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है. पार्टी में तेजस्वी और उनके करीबियों की बढ़ती ताकत से तेज प्रताप बेचैन हैं, जिसके चलते अब वह आर पार के मूड में दिख रहे हैं.