ETV Bharat / state

बीपीएससी पेपर लीक मामला, अदालत में 6 लोगों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल - etv bharat news

BPSC Paper Leak Case में 6 और लोगों के खिलाफ कोर्ट में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया गया है. इससे पहले ईओयू ने इस मामले में ही 9 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था.

बीपीएससी
बीपीएससी
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 10:19 AM IST

Updated : Aug 25, 2022, 10:27 AM IST

पटनाः बीपीएससी की 67वी प्रारंभिक परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में जांचकर्ता आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम ने विशेष अदालत (charge sheet against Accused in BPSC paper leak) में एक राजस्व पदाधिकारी समेत 6 लोगों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है. इससे पहले ईओयू ने इस मामले में ही 9 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. यह पूरक आरोपपत्र विशेष अदालत के प्रमुख न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार झा की अदालत में पेश किया गया है.

ये भी पढ़ें- BPSC पेपर लीक मामले में EOU ने तेज की कार्रवाई, दोबारा परीक्षा पर बीपीएससी सचिव ने दिया ये जवाब..

कुल 18 लोग हुए थे गिरफ्तारः इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा जांच के दौरान कुल 18 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इसके अलावा एक व्यक्ति ने खुद कोर्ट में सरेंडर किया था. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मुख्य आरोपी कपिल देव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अब आर्थिक अपराध इकाई उन अभ्यर्थियों को ढूंढ रही है जो इस परीक्षा में सेटिंग थी.

6 लोगों के खिलाफ मामला दर्जः आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में धारा 420, 467, 468, 201, 120b आईटी एक्ट की धारा 66 और बिहार परीक्षा अधिनियम की धारा 3 और 10 के तहत अररिया के भरगामा अंचल के राजस्व पदाधिकारी राहुल कुमार, गया जिला के संजय कुमार और उत्तरी दिल्ली अभिषेक त्रिपाठी, महेश पूर्वी और प्रवीण कुमार यादव और मधेपुरा के अविनाश कुमार उर्फ तूफानी के खिलाफ मामला दायर किया गया है.

यह है पूरा मामला : बता दें कि बीपीएससी 67वीं पीटी की परीक्षा के प्रश्नपत्र आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज से परीक्षा आरंभ होने से करीब 15 मिनट पहले लीक हुए थे. उसके बाद इस पूरे मामले के कारण बिहार की किरकिरी एक बार फिर से पूरे देश में हुई थी. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही आयोग ने इस परीक्षा को रद्द करने के साथ-साथ इस पूरे मामले की जांच करने के आदेश जारी किए थे. वायरल प्रश्न की पुष्टि परीक्षा समाप्त होते ही परीक्षार्थियों ने कर दी थी. इसकी जानकारी सीएमओ को ई-मेल से दी गई थी. अब तक इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बीपीएससी के 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के संबंध में आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 20/2022 दर्ज किया गया था. इसमें धारा 420, 467, 468, 120 (भा.द.वि.) 66 आईटी एक्ट व धारा-3/10 बिहार परीक्षा नियंत्रण अधिनियम 1981 दर्ज किया गया है


ये भी पढ़ें- BPSC पेपर लीक कांड में गिरफ्तार शक्ति कुमार निकला JDU का नेता

पटनाः बीपीएससी की 67वी प्रारंभिक परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में जांचकर्ता आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम ने विशेष अदालत (charge sheet against Accused in BPSC paper leak) में एक राजस्व पदाधिकारी समेत 6 लोगों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है. इससे पहले ईओयू ने इस मामले में ही 9 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. यह पूरक आरोपपत्र विशेष अदालत के प्रमुख न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार झा की अदालत में पेश किया गया है.

ये भी पढ़ें- BPSC पेपर लीक मामले में EOU ने तेज की कार्रवाई, दोबारा परीक्षा पर बीपीएससी सचिव ने दिया ये जवाब..

कुल 18 लोग हुए थे गिरफ्तारः इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा जांच के दौरान कुल 18 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इसके अलावा एक व्यक्ति ने खुद कोर्ट में सरेंडर किया था. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मुख्य आरोपी कपिल देव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अब आर्थिक अपराध इकाई उन अभ्यर्थियों को ढूंढ रही है जो इस परीक्षा में सेटिंग थी.

6 लोगों के खिलाफ मामला दर्जः आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में धारा 420, 467, 468, 201, 120b आईटी एक्ट की धारा 66 और बिहार परीक्षा अधिनियम की धारा 3 और 10 के तहत अररिया के भरगामा अंचल के राजस्व पदाधिकारी राहुल कुमार, गया जिला के संजय कुमार और उत्तरी दिल्ली अभिषेक त्रिपाठी, महेश पूर्वी और प्रवीण कुमार यादव और मधेपुरा के अविनाश कुमार उर्फ तूफानी के खिलाफ मामला दायर किया गया है.

यह है पूरा मामला : बता दें कि बीपीएससी 67वीं पीटी की परीक्षा के प्रश्नपत्र आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज से परीक्षा आरंभ होने से करीब 15 मिनट पहले लीक हुए थे. उसके बाद इस पूरे मामले के कारण बिहार की किरकिरी एक बार फिर से पूरे देश में हुई थी. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही आयोग ने इस परीक्षा को रद्द करने के साथ-साथ इस पूरे मामले की जांच करने के आदेश जारी किए थे. वायरल प्रश्न की पुष्टि परीक्षा समाप्त होते ही परीक्षार्थियों ने कर दी थी. इसकी जानकारी सीएमओ को ई-मेल से दी गई थी. अब तक इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बीपीएससी के 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के संबंध में आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 20/2022 दर्ज किया गया था. इसमें धारा 420, 467, 468, 120 (भा.द.वि.) 66 आईटी एक्ट व धारा-3/10 बिहार परीक्षा नियंत्रण अधिनियम 1981 दर्ज किया गया है


ये भी पढ़ें- BPSC पेपर लीक कांड में गिरफ्तार शक्ति कुमार निकला JDU का नेता

Last Updated : Aug 25, 2022, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.