पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के सामने सैकड़ों की संख्या में इंटर लेवल पीटी परीक्षा उत्तीर्ण छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों ने मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड की मांग कर रहे हैं. इससे पहले कर्मचारी चयन आयोग ने मुख्य परीक्षा के आयोजन की तिथि 13 दिसंबर 2020 को घोषित किया था. लेकिन किन्ही कारणों से अभी तक परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं दिया गया है. इसको लेकर छात्र आक्रोशित नजर आ रहे हैं.
बिहार के विभिन्न जिलो के छात्र आज बिहार कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. सहरसा से आए अमन कुमार का कहना है कि 2014 से ही हम लोगों ने आवेदन कर रखा था. जहां 2019 में प्रारंभिक परीक्षा दी गई और रिजल्ट भी दिया गया. लेकिन जब मुख्य परीक्षा लिया जाना है तो अब तक एडमिट कार्ड नहीं आया है. उसको लेकर कर्मचारी आयोग छात्रों से बात कर आश्वासन दे.
आयोग छात्रों को दे आश्वासन
छात्रों का कहना हैं कि 7 साल से लगातार पूरे परीक्षा के कार्यक्रम को टाला जा रहा है. और 3 साल के बाद PT का रिजल्ट आया. लेकिन अब मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की जा रही है. वहीं उनका कहना है कि बार-बार बहाना बनाकर राज्य कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा को टाला जा रहा है. फिलहाल, छात्रों का कहना है कि जब तक आयोग की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिलेगा. तब तक हम लोग आयोग कार्यालय के सामने ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे.