पटनाः राजधानी के पीएमसीएच परिसर में स्थित जीएनएम नर्सिंग इंस्टिट्यूट में छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जा रहा है. नर्सिंग इंस्टिट्यूट में बैचलर ऑफ नर्सिंग की पढ़ाई कराई जाती है. खास बात ये है कि नर्सिंग की छात्रा ने ये ऐप और ऑनलाइन पेज बनाया है.
डॉक्यूमेंट का स्कैन कॉपी
शिक्षिका बनिता मोहंती ने बताया कि संस्थान ने सरकार के आदेश के बाद सभी छात्र-छात्राओं को घर भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि भविष्य में दिक्कत न हो, इसके लिए छात्र छात्राओं के डॉक्यूमेंट का स्कैन कॉपी जमा करा ली गई है. जिससे छात्र ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
ऑनलाइन लेक्चरर्स
बनिता मोहंती ने बताया कि यूजीसी के आदेश के पूर्व से ही नर्सिंग इंस्टिट्यूट में ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि नर्सिंग की ही छात्रा ने 'द नर्सिंग बिहार' नाम का ऐप बनाया है. उन्होंने बताया कि छात्रों को व्हाट्सएप से नोट्स भेज दिया जाता है और यूट्यूब पर टीचर ऑनलाइन लेक्चरर्स अपलोड कर रहे हैं.
फॉर्म भरने के लिए डेट की घोषणा
शिक्षिका ने बताया कि लॉकडाउन के कारण छात्रों का एकेडमिक सेशन काफी लेट हो गया है. सेमेस्टर एग्जामिनेशन के लिए फॉर्म भरने के लिए डेट की घोषणा हो गई है. बिना विलंब शुल्क के 1 जून से 7 जून तक फॉर्म भरे जाने हैं और 8 जून से 12 जून तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा किए जाएंगे.