पटना: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार चुनावी वादों में 19 लाख रोजगार देने का वाद युवाओं से किया था, अब जब छात्र और युवाओं ने रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं तो युवाओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया जा रहा है. जिसके खिलाफ आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा ने राज्यव्यापी प्रदर्शन के तहत प्रदर्शन किया. इस दौरान पटना के कारगिल चौक के पास छात्रों ने आक्रोश मार्च निकाला और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भी फूंका.
![Statewide protest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-aisa-rya-rajyawyapi-protest-pkg-bh10042_03032021181523_0303f_1614775523_50.jpg)
यह भी पढ़ें - किसानों, मजदूरों और गरीबों की समस्याओं को लेकर खेग्रामस ने किया विधानसभा मार्च
'1 मार्च को शिक्षा रोजगार को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से छात्र और युवा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन नीतीश सरकार की पुलिस ने बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन का इस्तेमाल छात्रों पर किया. जो सरासर गलत था. नीतीश सरकार ने इससे यह दर्शाया है कि सरकार छात्रों, युवाओं और रोजगार के लिए कुछ नहीं करने वाली है. वहीं, जो छात्र आंदोलन कर रहे थे उन पर फर्जी मुकदमा भी ठोक दिया गया है. यह सभी चीजें अलोकतांत्रिक है. इसी के खिलाफ आज हमने राज्यव्यापी प्रदर्शन के तहत पटना में भी प्रदर्शन किया है.'- मोख्त्यार, राज्य अध्यक्ष, आइसा
यह भी पढ़ें - नालंदा में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, मिठाई बांटकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध
बता दें कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार से यह मांग किया है कि सरकार ने जो 19 लाख रोजगार देने का वादा किया है. उसे सरकार पूरा करें. बिहार में बहाली के लिए होने वाली परीक्षाओं में जो धांधली होती है. उस पर भी सरकार रोक लगाएं. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो आंदोलन इसी प्रकार आगे भी जारी रहेगा.