पटना: पटना वासियों को मेट्रो की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की पहल पर केंद्र सरकार ने पटना मेट्रो का शिलान्यास किया था. सरकार की तरफ से दावा किया गया था कि 2024 तक पटना वासियों को मेट्रो की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी. इसके लिए बोर्ड का गठन हुआ और पटना मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन, दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन के माध्यम से पटना में मेट्रो का काम शुरू करने के लिए मिट्टी की जांच करानी शुरू की. लेकिन काम में सुस्ती को लेकर जब हमने नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा से सवाल किया तो उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से लोग डरे हुए हैं इसलिए काम में थोड़ी सुस्ती आई है.
मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि जैसे ही कोरोना वायरस का प्रभाव समाप्त होगा. काम तेजी से आगे बढ़ेगा. सुरेश शर्मा ने पटना मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन को लेकर कहा कि सरकार हर समय मेट्रो के काम को लेकर सजग है. पहले मेट्रो का एलाइनमेंट हो गया है, भूमि की जो जरूरत थी. उसे भी पूरा कर दिया गया है.
सुरेश शर्मा ने बताया कि मेट्रो निर्माण कार्य के लिए अधिकारियों की, जो ज्वाइनिंग करवानी है, उसके लिए भी कैबिनेट से स्वीकृति मिल गई है. अब बहुत जल्द 30 लोगों की ज्वाइनिंग होगी. लेकिन कोरोना कहर चल रहा है, जिससे लोग डरे और सहमे हुए हैं इसलिए काम में थोड़ी सुस्ती आई है.
करना पड़ सकता है लंबा इंतजार
लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने पटना मेट्रो का शिलान्यास किया था. उसके बाद सरकार की तरफ से दावा किया गया था कि 2024 तक पटना वासियों को मेट्रो की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी. लेकिन मेट्रो के लिए अभी तक न के बराबर काम हुआ है. इससे लगता नहीं कि तय समय तक पटना में मेट्रो दौड़ पाएगी.