मुंबई/पटना: सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवायी थी. एफआईआर के मुताबिक, सुशांत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया है. इसपर लगातार हुई कार्रवाई के बाद मामले की जांच सीबीआई कर रही है. दूसरी तरफ रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है.
इस हलफनामे में रिया ने कहा कि मीडिया ट्रायल में उन्हें दोषी ठहरा दिया गया है. मीडिया उनकी छवि खराब कर रही है. वहीं, उन्होंने 2 जी और तलवार मामले का हवाला देते हुए कहा कि इन मामलों में भी मीडिया ने जिसे दोषी बताया था. बाद में वे निर्दोष निकले.
राजनीति से प्रेरित है पटना में हुई एफआईआर- रिया
हलफनामे के अनुसार, रिया ने मीडिया ट्रायल रोकने की मांग की है. रिया ने आरोप लगाते हुए इस हलफनामे में कहा कि पटना में दर्ज एफआईआर राजनीति से प्रेरित है. बिहार चुनाव को लेकर इस मामले में राजनीति हो रही है. हलफनामे में लिखा गया कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार की इस मामले में दिलचस्पी की वजह से पटना में एफआईआर दर्ज हुई. उन्होंने सीबीआई जांच को भी राजनीति का हिस्सा बताया. रिया ने सीबीआई जांच का विरोध करते हुए कहा कि बिहार पुलिस या सीबीआई को इस मामले में जांच करने का कोई अधिकार नहीं है.
-
सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती ने दायर किया हलफनामा, मीडिया ट्रायल रोकने की मांगhttps://t.co/zRZBx0I1UE
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती ने दायर किया हलफनामा, मीडिया ट्रायल रोकने की मांगhttps://t.co/zRZBx0I1UE
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 10, 2020सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती ने दायर किया हलफनामा, मीडिया ट्रायल रोकने की मांगhttps://t.co/zRZBx0I1UE
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 10, 2020
यह भी पढ़ें : सुशांत सिंह राजपूत के पिता का बयान लेने फरीदाबाद पहुंची CBI