ETV Bharat / state

राहुल के पुत्र मोह वाले बयान का MP अखिलेश ने किया खंडन, कहा- उनकी मर्जी से हुआ टिकट बंटवारा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान का खंडन करते हुए राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि उनकी मर्जी के बिना किसी को टिकट नहीं दी गई.

statement-of-mp-akhilesh-singh-on-rahul-gandhi
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 5:38 PM IST

पटना: कांग्रेस के सांसद अपने अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान का खंडन कर रहे हैं. राज्यसभा सांसद अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के मर्जी के बिना किसी भी नेता के बेटे को टिकट नहीं मिला. कांग्रेस सांसद का यह बड़ा बयान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आया. दरअसल, पिछले दिनों राहुल गांधी ने बयान देते हुए कहा था कई लोगों को पार्टी से बढ़कर पुत्र मोह है. इस पर एमपी अखिलेश ने प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस ने हार पर मंथन करने के लिए कई चरणों में बैठक आयोजित की थी. इन बैठकों में में राहुल गांधी देश के कई बड़े नेताओं पर नाराज हुए थे. राहुल गांधी ने कई नेताओं को पार्टी से बढ़कर पुत्र मोह की बात की थी. राहुल गांधी के इस बयान के बाद कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को झटका लगा. इस सवाल के जवाब में राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने दो टूक कहा कि कांग्रेस में बिना आलाकमान की मर्जी के किसी को टिकट नहीं दिया गया है.

प्रियंका के बयान से सहमत-अखिलेश
सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी ने जो बयान दिया है, उससे मैं सहमत हूं. जो भी पार्टी के हित में काम नहीं कर रहा हो, उसे बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए. दरअसल, प्रियंका गांधी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बयान दिया था कि कांग्रेस को इस मुकाम पर लाने वाले कोई बाहरी नहीं है. वही लोग हैं, जो कांग्रेस के दफ्तर में ही बैठते है.

अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद

तो फिर देखने को मिलेगा पुत्र मोह...
आगामी विधानसभा चुनाव में भी बिहार प्रदेश कांग्रेस के दर्जन भर से ऊपर बड़े नेताओं ने अपने बेटों को टिकट के लाइन में सबसे आगे खड़ा कर रखा है.

इन बड़े नेताओं के वारिस आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में-

  1. सदानंद सिंह- कहलगांव विधानसभा - बेटा- सुभानंद
  2. अवधेश सिंह - गया विधानसभा - बेटा- शशि कुमार सिंह
  3. रामदेव राय - बछवारा विधानसभा - बेटा- गरीबदास राय
  4. मीरा कुमार - सासाराम - बेटे को दिलाना चाहती हैं टिकट
  5. निखिल कुमार - औरंगाबाद - अपने रिश्तेदारों को दिलाना चाहते हैं टिकट
  6. अखिलेश प्रसाद सिंह - मुजफ्फरपुर या मोतिहारी - बेटा- आकाश सिंह रालोसपा के टिकट पर मोतिहारी से लोकसभा चुनाव हार चुका है.
  7. ऋषि मिश्रा - मिथिलांचल - ललित नारायण मिश्रा के पोते हैं.
  8. पूर्व मुख्यमंत्री केदारनाथ पांडे के पोते शाश्वत केदार वाल्मीकि नगर से लोकसभा चुनाव हार चुके हैं.

पटना: कांग्रेस के सांसद अपने अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान का खंडन कर रहे हैं. राज्यसभा सांसद अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के मर्जी के बिना किसी भी नेता के बेटे को टिकट नहीं मिला. कांग्रेस सांसद का यह बड़ा बयान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आया. दरअसल, पिछले दिनों राहुल गांधी ने बयान देते हुए कहा था कई लोगों को पार्टी से बढ़कर पुत्र मोह है. इस पर एमपी अखिलेश ने प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस ने हार पर मंथन करने के लिए कई चरणों में बैठक आयोजित की थी. इन बैठकों में में राहुल गांधी देश के कई बड़े नेताओं पर नाराज हुए थे. राहुल गांधी ने कई नेताओं को पार्टी से बढ़कर पुत्र मोह की बात की थी. राहुल गांधी के इस बयान के बाद कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को झटका लगा. इस सवाल के जवाब में राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने दो टूक कहा कि कांग्रेस में बिना आलाकमान की मर्जी के किसी को टिकट नहीं दिया गया है.

प्रियंका के बयान से सहमत-अखिलेश
सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी ने जो बयान दिया है, उससे मैं सहमत हूं. जो भी पार्टी के हित में काम नहीं कर रहा हो, उसे बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए. दरअसल, प्रियंका गांधी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बयान दिया था कि कांग्रेस को इस मुकाम पर लाने वाले कोई बाहरी नहीं है. वही लोग हैं, जो कांग्रेस के दफ्तर में ही बैठते है.

अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद

तो फिर देखने को मिलेगा पुत्र मोह...
आगामी विधानसभा चुनाव में भी बिहार प्रदेश कांग्रेस के दर्जन भर से ऊपर बड़े नेताओं ने अपने बेटों को टिकट के लाइन में सबसे आगे खड़ा कर रखा है.

इन बड़े नेताओं के वारिस आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में-

  1. सदानंद सिंह- कहलगांव विधानसभा - बेटा- सुभानंद
  2. अवधेश सिंह - गया विधानसभा - बेटा- शशि कुमार सिंह
  3. रामदेव राय - बछवारा विधानसभा - बेटा- गरीबदास राय
  4. मीरा कुमार - सासाराम - बेटे को दिलाना चाहती हैं टिकट
  5. निखिल कुमार - औरंगाबाद - अपने रिश्तेदारों को दिलाना चाहते हैं टिकट
  6. अखिलेश प्रसाद सिंह - मुजफ्फरपुर या मोतिहारी - बेटा- आकाश सिंह रालोसपा के टिकट पर मोतिहारी से लोकसभा चुनाव हार चुका है.
  7. ऋषि मिश्रा - मिथिलांचल - ललित नारायण मिश्रा के पोते हैं.
  8. पूर्व मुख्यमंत्री केदारनाथ पांडे के पोते शाश्वत केदार वाल्मीकि नगर से लोकसभा चुनाव हार चुके हैं.
Intro:कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी के बयान का कर रहे हैं खंडन। राज सभा सांसद अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के मर्जी के बिना किसी भी नेता के बेटे को टिकट नहीं मिला है। कांग्रेस सांसद का यह बड़ा बयान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आया। दरअसल पिछले दिनों कांग्रेस हार की मंथन करने के लिए कई चरण में बैठक की थी।
बैठक में राहुल गांधी देश के कई बड़े नेताओं से नाराज थे । राहुल गांधी ने कई नेताओं को पार्टी से बढ़कर पुत्र मोह की बात करी थी। राहुल गांधी के इस बयान के बाद कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को झटका लगा था।


Body:इस सवाल के जवाब में राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने दो टूक कहा कि कांग्रेस में बिना आलाकमान के मर्जी के किसी को टिकट नहीं दिया गया है। इससे यह साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दो टूक जवाब दे रहे हैं।
सांसद अखिलेश सिंह कहते हैं कि प्रियंका गांधी ने जो बयान दिया है उससे मैं सहमत हूं। जो भी पार्टी के हित में काम नहीं कर रहा हो उसे बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।
दरअसल हार के मंथन बैठक में प्रियंका गांधी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बयान दिया था कि कांग्रेस को इस मुकाम पर लाने वाले कोई बाहरी नहीं कांग्रेस के दफ्तर में ही बैठते है।


Conclusion:अब सवाल ये उठता है कि आखिर राहुल गांधी जिस तरह से खुद को असमर्थ महसूस करते हुए बड़े नेताओं पर पुत्र मोह को पार्टी मोसे बड़ा बताया और इस्तीफा तक देने की पेशकश कर डाली। लेकिन सांसद अखिलेश सिंह के दो टूक बयान से यही जाहिर हो रहा है कि वह कह रहा है कि राहुल गांधी के मर्जी के बाद ही किसी के बेटे को टिकट दिया गया था। क्या राहुल गांधी को अखिलेश सिंह का यह दो टूक जवाब पसंद आएगा ?
आगामी विधानसभा चुनाव में भी बिहार प्रदेश कांग्रेस के दर्जन भर से ऊपर बड़े नेता अपने बेटे को टिकट के लाइन में सबसे आगे खड़ा कर रखा है।

इन बड़े नेताओं के वारिस आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में।

1. सदानंद सिंह - कहलगांव विधानसभा - बेटा सुभानंद ।

2. अवधेश सिंह - गया विधानसभा - बेटा शशी कुमार सिंह।

3. रामदेव राय - बछवारा विधानसभा - बेटा गरीबदास राय।

4. मीरा कुमार - सासाराम - बेटा को दिलाना चाहती है टिकट।

5. निखिल कुमार - औरंगाबाद - अपने रिश्तेदारों को दिलाना चाहते हैं टिकट ।

6. अखिलेश प्रसाद सिंह - मुजफ्फरपुर या मोतिहारी - बेटा आकाश सिंह रालोसपा के टिकट पर मोतिहारी से लोकसभा चुनाव हार चुके हैं ।

7. ऋषि मिश्रा - मिथिलांचल - ललित नारायण मिश्रा के पोते हैं।

8. पूर्व मुख्यमंत्री केदारनाथ पांडे के पोते शाश्वत केदार वाल्मीकि नगर से लोकसभा चुनाव हार चुके हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.