नई दिल्ली/पटना: जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि 'अगर तेजस्वी यादव क्रिकेट वर्ल्ड कप देखने लंदन गए है, तो मैं उनकी खेल भावना का समर्थन करता हू. लेकिन सबसे बड़ा जो बिहार कप था. लोकसभा चुनाव का, उसमें हार पर मंथन करने का वक्त था.'
विपक्ष की बात पर किए गए सवाल को कि तेजस्वी यादव अपना पद सही से नहीं संभाल पा रहे हैं. इस पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने सधा हुआ जवाब देते हुए कहा कि सीएम नीतीश के सामने कोई विकल्प नहीं है. उनका विकल्प अराजकता है. बिहार को अराजकता के हवाले नहीं किया जा सकता.
'तेजस्वी का लंदन जाना अफसोस जनक है'
बता दें कि तेजस्वी वर्ल्डकप देखने लंदन गए हैं इस बात का खुलासा आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने किया. उनपर निशाना साधते हुए केसी त्यागी ने कहा कि तेजस्वी का लंदन जाना अफसोस जनक है. इससे उनकी प्राथमिकता दिखती है.
'मैं रघुवंश बाबू से सवाल करना चाहता हूं कि वो नीतीश जी पर तंज कसते हैं. वहीं, बिहार में इतनी बड़ी दुर्घटना में ढांढस बंधाने की बजाय उनके नेता लंदन में तफरी कर रहे हैं'-केसी त्यागी