पटना: बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस पर जदयू प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मेनिफेस्टो में किसी तरह का विवादित मुद्दा नहीं है. बीजेपी ने सब कुछ कानून के दायरे में रहकर करने की बात कही है.
बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में किसान और छोटे व्यापारियों को पेंशन के साथ राम मंदिर, 370 और 35ए जैसे मुद्दे भी शामिल हैं. इसको लेकर जदयू के प्रवक्ता ने कहा कि वैसे भी नीतीश कुमार का स्टैंड पहले से साफ है कि विवादित मुद्दों और करप्शन से हम कोई समझौता नहीं करेंगे.
अच्छा है संकल्प पत्र
बीजेपी के संकल्प पत्र में राष्ट्रीयता, भ्रष्टाचार और घुसपैठ को लेकर साफ-साफ कहा गया है कि इसमें किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे. जदयू प्रवक्ता डॉक्टर सुनील ने कहा कि संकल्प पत्र में मध्यम वर्ग, महिला और युवा वर्ग सभी के लिए सोचा गया है. इसलिये यह एक अच्छा संकल्प पत्र है.
विवादित मुद्दों से नहीं किया समझौता
हालांकि, जदयू ने शुरू से धारा 370, तीन तलाक और राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी का समर्थन नहीं किया है. जदयू का तीनों मुद्दों पर बीजेपी से अलग मत रहा है. नीतीश लगातार कहते रहे हैं कि सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत ही काम करेगी. उनकी पार्टी और वो विवादित मुद्दों से कभी समझौता नहीं करेंगे.