पटनाः देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार शरजील इमाम को लेकर बिहार में राजनीतिक दलों की बयानबाजी शुरू हो गई है. शरजील को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता जगदानंद सिंह ने बीजेपी और जेडीयू पर निशाना साधा है. उन्होंने नीतीश कुमार पर शाहीन बाग आंदोलन को बीजेपी के साथ मिलकर कुचलने की साजिश करने का आरोप लगाया है.
'आंदोलन को राष्ट्रदोही करार देने की साजिश'
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि फोटो के जरिए बीजेपी के साथ मिलकर नीतीश कुमार एक लड़के को फंसा रहे हैं. यह सारा कुछ शाहीन बाग आंदोलन को किसी तरह राष्ट्रदोही आंदोलन करार देने की साजिश के तहत किया जा रहा है. हालांकि जगदानंद सिंह ने वायरल फोटो को लेकर ये भी कहा कि फोटो देखकर कभी किसी पर आरोप लगाना सही नहीं है. चाहे वह नीतीश कुमार हों या उनके पार्टी के कोई नेता.
ये भी पढ़ेंः शरजील इमाम का JDU कनेक्शन, 2005 में पिता ने लड़ा था MLA का चुनाव
शरजील इमाम पर बोलने से बच रहे नेता
कुल मिलाकर देखा जाए तो शरजील इमाम पर सीधे-सीधे बोलने से राष्ट्रीय जनता दल के नेता बच रहे हैं. लेकिन शरजील इमाम के बहाने वह नीतीश और बीजेपी पर निशाना जरूर साध रहे हैं.
शरजील पर देशद्रोह का है आरोप
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के स्कॉलर शरजील इमाम को जहानाबाद में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार गिरफ्तार कर लिया है. उस पर भड़काऊ भाषण देने और देशद्रोह का मामला दर्ज है. शरजील इमाम जहानाबाद जिले के ही मूल निवासी हैं. शरजील के माता-पिता और भाई जहानाबाद के काको में रहते हैं. उनके परिवार का राजनीतिक बेकग्राउंड है. शरजील के पिता ने जेडीयू के टिकट पर जहानाबाद से 2005 में विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे. अब उनके छोटे भाई और चाचा राजनीति में सक्रिय हैं.