पटना: भवन निर्माण विभाग ने बिहार विधानसभा में आय-व्यय का लेखा-जोखा पेश किया. इस दौरान भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इस बार 2018-19 में 2621 करोड़ तक बजट पहुंच गया है.
विधायकों को सौंपा जाएगा आवास
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि एमएलए और एमएलसी के लिए डेढ़ सौ से ज्यादा आवास बनकर तैयार हैं. जल्द ही विधायकों और विधान पार्षदों को सौंपा जाएगा. बचे हुए क्वार्टर अगले साल विधायकों को आवंटित कर दिए जाएंगे, जिसमें 75 एमएलसी शामिल हैं.
जल्द बनेंगे ये टावर
अशोक चौधरी ने कहा कि राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और राजधानी पटना में बापू टावर का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. अगर ठेकेदार या एजेंसी समय पर कार्य को पूरा नहीं करेंगे, तो उनके खिलाफ विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.