पटनाः नगर आयुक्त अनूप कुमार सुमन ने कल देर रात व्हाट्सएप के माध्यम से इस्तीफे की जानकारी देकर सबको चौंका दिया. लेकिन बिहार सरकार ने अनूप कुमार सुमन के इस्तीफे को नामंजूर करते हुए, दो माह की छुट्टी दे दी और केंद्र सरकार को इस्तीफा पत्र सौंप दिया.
अनुपम कुमार सुमन भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं
अनुपम कुमार सुमन भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं और बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से मंजूरी लेकर इन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में बुलाया था. पहले वह मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव बनाए गए थे फिर उन्हें पटना नगर निगम के आयुक्त का प्रभार दिया गया, लिए आज राज्य सरकार ने उनकी सेवा केंद्र सरकार के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में वापस करने की अधिसूचना जारी कर दी है.
आयकर विभाग लेगा इस्तीफे पर फैसला
सूत्रों की मानें तो अनूप कुमार सुमन बिहार सरकार के कर्मचारी नहीं थे. वह आयकर विभाग के अधिकारी हैं उनके इस्तीफे पर फैसला लेने का अधिकार आयकर विभाग और केंद्र सरकार को है बिहार सरकार ने उनकी सेवा इसलिए वापस की है ताकि आयकर विभाग उनके इस्तीफे पर फैसला ले सके.