पटना: रविवार को राजधानी के गांधी मैदान में होने वाले जदयू के कार्यक्रम को लेकर महिलाओं के लिये खास इंतजाम किये गये हैं. पार्टी की तरफ से आयोजित की जा रही रैली के लिये पूरे बिहार से कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. जदयू की इस रैली में महिला सशक्तिकरण की झलक भी देखने को मिलेगी.
मिशन 2020 से पहले जदयू कार्यकर्ता रैली कर विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास कराना चाहती है. पार्टी की ओर से कार्यकर्ता रैली में लाखों कार्यकर्ताओं के पहुंचने का दावा किया जा रहा है. महिलाएं भी इस रैली में बड़ी संख्या में पहुंचेंगी. लिहाजा पार्टी की ओर से महिलाओं के लिए इस बार अलग इंतजाम किए गए हैं. जदयू सांसद आरसीपी सिंह के आवास पर महिलाओं के रहने, खाने और मनोरंजन का इंतजाम किया गया है. सांसद आरसीपी सिंह ने महिलाओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया है.
रैली में भीड़ को लेकर सियासी घमासान
आमतौर पर सत्ताधारी दल की रैली भीड़ जुटाउ होती है. इस बार भी जदयू ने रैली को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. पार्टी नेता लगातार कार्यकर्ताओं के संपर्क में हैं. बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा है कि दो लाख से ज्यादा कार्यकर्ता रैली में हिस्सा लेंगे.
विपक्ष ने कसा तंज
वहीं, विपक्ष को जदयू के दावों पर भरोसा नहीं है. राजद नेता और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने कहा है कि जदयू की रैली में नीतीश कुमार के लोकप्रियता का भी पता चल जाएगा. राजद नेता ने कहा कि गांधी मैदान का एक हिस्सा भी नहीं भरेगा.